November 23, 2024
Exif_JPEG_420

Exif_JPEG_420

सिकन्दपुर बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र के हरदिया जमीन हरदिया गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्री हनुमत महायज्ञ के आठवें दिन साध्वी नीलम जी महाराज के मुखार बिंदु से राम कथा सुनने वाले श्रद्धालु भिन्न भिन्न तरह के उपहार और तालियों से साध्वी जी का स्वागत किए अयोध्या से पधारे कथा वाचक मानस मर्मज्ञ साध्वी नीलम जी ने कहा कि राम कथा सुनने ने अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति होती है और मन निर्मल हो जाता है “पुरजन परिजन प्रजा गोसाईं सब सूचि सरस सनेह सगाई राउर बदी भल भय दुख दाहु प्रभु बिनु बादि परम पद लाहू ” को बहुत ही रोचक अंदाज में सुनाया भरत की कथा सुन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए श्रद्धालु की भीड़ देखने लायक थी इस दौरान इस यज्ञ के आयोजक बाल संत हरिदास जी महाराज ने बताया कि पूजा पाठ यज्ञ हवन से वातावरण शुद्ध हो जाता है यज्ञ मानव कल्याण के लिए किया जाता है जो सानिध्य इस क्षेत्रीय जानता का मिला है वह जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा अंत में उन्होंने श्रद्धालुओं से भव्य भंडारे में समलीत होने की अपील की इस यज्ञ के पुजारी और स्थानीय निवासी लक्ष्मण पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र की जनता का सहयोग से ही इस नेक कार्य की समाप्ति संभव है इसके लिए क्षेत्रीय जनता का मैं आभारी हूं इस दौरान नीरज पाण्डेय मनोज पाण्डेय विवेक पाण्डेय राजेश पाण्डेय सप्पु तिवारी पप्पू तिवारी गुड्डू पाण्डेय प्रेम पाण्डेय आशुतोष पाण्डेय विशाल राजभर अरुण पाण्डेय अरुण राजभर सहित समस्त ग्रामीण और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही जिसकी जानकारी पुजारी लक्ष्मण पाण्डेय ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *