November 23, 2024
https://pahaltoday.com/a-large-population-will-benefit-from-this-wonderful-initiative-jai-prakash-rawat/https://pahaltoday.com/a-large-population-will-benefit-from-this-wonderful-initiative-jai-prakash-rawat/

https://pahaltoday.com/a-large-population-will-benefit-from-this-wonderful-initiative-jai-prakash-rawat/

सतबीर शर्मा। पहल टुडे। गुरूग्राम, 20 जनवरी। आज पटौदी नगर परिषद के गांव मिर्जापुर और मिलकपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने की शपथ दिलवाई । विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने दोनों गांवों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामवासी, समाजसेवी महिलाओं, खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही गांव व शहर के पात्र लोगों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के प्रपत्र सौंपे । विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जरूरतमंद एवं अंतिम व्यक्ति तक केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत की। उनको सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली वितरण निगम, कृषि एवं किसान कल्याण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला सैनिक बोर्ड, बागवानी, जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व उनके सहयोगी स्टाफ ने लोगों की सेहत की जांच की । इस अवसर पर जिला परिषद के कार्यकारी अभियंता प्रवीन दलाल, डा. सुरेश, डा. अंजलि, डा. सतीश यादव, राजेश, कुलवंत, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कोच नरेंद्र सिंह, सरोज, रेखा, सुनील इत्यादि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *