July 27, 2024
Developed India Sankalp Yatra program was organized

Developed India Sankalp Yatra program was organized

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम का किया गया आयोजन
हरदोई विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम विकास खण्ड कोथावा के ग्राम फरेन्दा व अटवा में माननीय विधायक अलका अर्कवंशी जी द्वारा यात्रा कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा कार्यकम स्थल पर कृषि, आगनवाडी, स्वास्थ्य विभाग के स्टालो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। इसको ध्यान में रखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनाये संचालित की गई। पी०एम० किसान योजना देकर किसानो का सम्मान बढाया है। तो वही उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढाया गया है तो वहीं आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है। यात्रा कार्यकम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। उनके द्वारा केन्द्र व राज्य सरकर द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। इस हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त पात्र व्यक्तियो को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करे। उन्होने कहा कि विगत कई दशकों से जो कार्य नहीं हुये थे । वो कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कराये गये है। यात्रा कार्यकम में उपस्थित समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ दिलवाई गयी। यात्रा कार्यकम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकम में समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयी। विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम मुर्चा ामनगर व बेहटा लाखी में माननीय ब्लाक प्रमुख अनोखे लाल कश्यप जी में द्वारा यात्रा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को गरीबों, महिलाओं, किसानो, नौजावानो के उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित कराया गया है। मिशन शक्ति के तहत देश की आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उज्वला योजना, बेटी पढ़ाओं, कन्या सुमंगल, आयुष्मान भारत व अन्य योजनाए संचालित की गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फसल बीमा योजना चलाई गई जिसमें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानो को उनकी फसल खराब होने की दशा में 72 घंण्टे में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त होती है। इसी के साथ विकास खण्ड हरियावां के ग्राम शाहपुर बिनौरा व कपूर चौधी में, विकास खण्ड टोडरपुर के ग्राम फत्तेपुर गाजी व नगरिया में, विकास खण्ड बेहन्दर के ग्राम महमूदपुर लालता व चादू में, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यकम आयोजित किये गये । जन प्रतिनिधियों। मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि, स्वास्थय, ग्राम्य विकास, आगनबाडी एवं अन्य विभागो द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यकम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयी और निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। माननीय मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को प्रमाण पत्र स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी भूलेख अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे है। कृषको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई । कृषको को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलों में खरपतवार और कीट रोग नियंत्रण की भी जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य आदि विभागों के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *