May 17, 2024
Demonstration against rural government administration regarding filth and illegal occupation of pond in the village.

Demonstration against rural government administration regarding filth and illegal occupation of pond in the village.

गांव में गंदगी व तालाब के अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण शासन प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्रामीण गंदगी में जीने को मजबूर गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका
गढ़मुक्तेश्वर
ब्लॉक सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में फराहिम तोमर के नेतृत्व में गांव में गंदगी को लेकर व तालाब के अवैध कब्जे को लेकर शासन प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा गांव में गंदगी चारों तरफ फैल हुई है गांव के रास्तों पर गांव की नालियों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है ! गांव में आने जाने वाले रिश्तेदार, छात्र,-छात्राएं,व ग्रामीणों का किचड़ वाले रास्तों से निकलना दुश्वार हो रहा है ! ग्राम प्रधान गांव सफाई की ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है ! गंदगी की शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर, जिला अधिकारी तक को दे दी गई !उसके बावजूद भी गांव में शासन प्रशासन के अधिकारी सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं ! गांव में गंदगी के कारण महामारी बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है ! प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में सफाई अभियान को लेकर विशेष निगरानी रखे हुए हैं ! जबकि हिम्मतपुर गांव में ग्रामीण गंदगी में जीने को मजबूर हो रहे हैं ! गंदगी के कारण गांव में अगर महामारी फैलती है तो उसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन का अधिकारियों की होगी ! प्रदर्शन करने वालों में आजाद, जफरुद्दीन, अफसर, जलीश, शादाब, आदिल, राशिद, मुंशी, अमजद, इमरान, साबिर, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे जिन्होंने शासन प्रशासन के अधिकारियों से गांव में सफाई व नालियों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *