घरों और सरकारी प्रतिष्ठानों में हुआ दीपोत्सव, आमजन से लेकर अधिकारी तक शामिल रहे
– आधी रात तक चला आतिशबाजी का दौर, रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया आसमान
कोंच। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी लोगों ने सोमवार की रात दिवाली मनाई। घरों और सरकारी प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें आमजन से लेकर अधिकारी तक शामिल रहे। जवाहर नगर में प्रेम किशोर, पुरुषोत्तम राठौर के आवास के पास मोहल्ले वालों ने भगवान राम का चित्र रखकर पूजन किया और दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम किया गया। तहसील में भी दीप जलाए गए। विधायक आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। अयोध्या में जैसे ही भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई, कस्बे में हर्षोल्लास का वातावरण छा गया। इसी के साथ रात में दीपों की जगमगाहट के साथ दीवाली मनाने जैसा माहौल नजर आया। आधी रात तक आसमान आतिशबाजी की रंगीनियों से नहाया रहा। जवाहर नगर में प्रेम किशोर, पुरुषोत्तम राठौर के आवास के पास दीपोत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अतुल कुमार का पगड़ी पहना कर मोहल्ले वासियों ने स्वागत किया। एसडीएम ने भगवान राम की आरती उतार कर दीप प्रज्वलित किए। मोहल्ले के लोगों ने अपने अपने दरबाजों पर दीपों की सुंदर रंगोली बना कर दीपोत्सव मनाया। मोहल्ले की महिलाओं, युवतियों, युवकों ने भगवान राम की प्रतिमा और दीपक से बनी रंगोली के साथ जमकर सेल्फी ली। इस दौरान डॉ. ब्रजमोहन सिंह राठौर, रामशंकर कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा बाबा, भैया आकाश कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह राठौर, पंकज राठौर, चंदन कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, रोहित राठौर छिंगे, मुकेश कुशवाहा, अनमोल दीक्षित, गंजे कुशवाहा, मोहित, मुकेश, अंकुर राठौर, रामलला दीक्षित, मुकेश सोनी, राहुल सोनी, शिवराज, अनिकेत, लला कुशवाहा, अंशुल, नानू, अंजल कुशवाहा आदि रहे। उधर, तहसील में भी रात में दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया जिसमें एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार अभिनव तिवारी, नायब तहसीलदार द्वय राहुल सिंह, जितेंद्र पटेल एवं तहसील कर्मी शामिल रहे। रात्रि में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के आवास पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें भगवान राम को समर्पित भजन गाए गए।