September 18, 2024

गाज़ीपुर । मरदह क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरखपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य में पवहारी बाबा विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जनपद के करीब सैकड़ो से अधिक पहलवानों ने प्रतिभाग लिया। पहलवानों ने दमखम दिखाया और उनके शानदार प्रदर्शन पर बार-बार तालियां बजती रहीं। मरदह। ग्राम पंचायत अरखपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर केशव यादव व ग्रामीणों के नेतृत्व में पवहारी बाबा विराट दंगल आयोजित हुआ। इसमें जनपद के करीब सैकड़ो से अधिक पहलवानों ने प्रतिभाग किया। पहलवानों ने दमखम ठोंका और उनके शानदार प्रदर्शन पर बार-बार तालियां बजती रहीं। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरदह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल का शुरुआत कीया। कुश्ती की शुरुआत जितेंद्र पहलवान कहोतरी व विशाल पहलवान के बीच मुकाबले से हुई। दोनों पहलवानों के मुकाबले में जितेंद्र पहलवान कहोतरी विजेता रहे। विनय पहलवान सिगेरा व सौरभ पहलवान सिखडी के बीच टक्कर के मुकाबले में विनय पहलवान ने सौरभ पहलवान सिखडी को आसमान दिखाया। सरया के पहलवान दिपक अंजित पहलवान के बीच चुनौतीपूर्ण कुश्ती हुई।दिपक पहलवान ने अंजित पहलवान को पटकनी दी। मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अरखपुर का अखाड़ा हर वर्ष के इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुश्ती दंगल आयोजित किया जाता रहा है जो सराहनीय कार्य है। कुश्ती दंगल धीरे-धीरे विलुप्त की ओर है लेकिन आज भी कई जगहों पर दंगल प्रतियोगिता कर कुश्ती की विरासत को बचाने में लोग जुटे हुए हैं। उन्होंने गाजीपुर के जीते हुए पहलवानों को इनाम देकर सहयोग किया आगे उन्होने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता से कुश्ती लड़ने वाले पहलवानों के हौसले बुलंद होते हैं। तथा कुश्ती के खिलाड़ि हमेशा स्वस्थ रहते हैं। कुश्ती का आयोजन कई शताब्दी पूर्व से चला आ रही है। इस मौके पर केशव यादव, प्रभुनाथ राम पूर्व प्रधान, रामाशंकर यादव ,रमाधार यादव, हरिलाल चौहान प्रधान, नागेश्वर चौबे ,रामकृष्ण पांडेय ,कैलाश पहलवान ,श्याम बिहारी पहलवान ,पिंटू चौहान, दिनेश चौहान ,विंध्याचल राम, सहित क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका में रूप नारायण पहलवान, रमेश पहलवान व सुदर्शन पहलवान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *