November 22, 2024
2

भदोही। नगर के वार्ड 27 काजीपुर की जनता हर समस्याओं से घिरी हुई और परेशान है। यहां तक की वार्ड में साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था की भी कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। जनता जब अपने वार्ड के सभासद से समस्याओं से रूबरू कराती है तो उनके द्वारा सांसद, विधायक और चेयरमैन के पास जाने की सलाह दी जा रही है।
यह आरोप उन्हीं के वार्ड के वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी मुश्ताक अंसारी ने लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड के सभासद इसरार अंसारी है। जिनको वार्ड की जनता अभी तक एक तेजतर्रार सभासद के रुप में जानती थी। शायद इसी वजह से वार्ड की जनता ने उनको एकबार फिर सभासद चुना। लेकिन इस बार सभासद चुने जाने के बाद तो मानो यह काम ही नहीं करना चाहते। जिसकी वजह से वार्ड की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता अपनी समस्याओं को लेकर सभासद इसरार अंसारी के पास जाते हैं तो उनके द्वारा यह कहा जाता है कि किसी भी समस्या का समाधान कराया जाना हमारे बस की बात नहीं है। उनके द्वारा किसी को सांसद का तो किसी को विधायक का दरवाजा दिखा दिया जा रहा है। यहां तक कि जिस बोर्ड के वे खुद सदस्य हैं उस बोर्ड के अध्यक्ष के पास समस्याओं का समाधान कराए जाने के लिए उनके द्वारा वार्ड की जनता को जाने का सलाह दिया जा रहा है। श्री अंसारी ने कहा कि जब वार्ड की जनता यह कहती हैं कि हमने तो आपको इसी लिए चुनकर सभासद बनाया है कि आप वार्ड का विकास करेंगे और हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे। उनका यही कहना रहता है कि विकास और समस्याओं का समाधान कराया जाना हमारे बस की नहीं है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन द्वारा ठीक ठाक काम किया जा रहा है। वह जनता को खुद सभासद के पास भेजती है। ताकि समस्याएं जो भी हो वह सभासदों के माध्यम से आएं। जिससे उनको भी बुरा न लगें कि अध्यक्ष द्वारा अपने मन से काम किया जा रहा है। लेकिन जब सभासद लापरवाह हो जाएंगे तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा। छोटी-छोटी समस्याओं को सांसद व विधायक थोड़ी दूर करेंगे। उन समस्याओं का समाधान कराया जाना नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *