सीमा पर सुरक्षा के तहत निरंतर जारी है सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी
आगामी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर तथा साथ ही साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 70 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी 2 के कमांडेंट श्री अतुल कार्की के निर्देशन में , 70 सी वाहिनी डी समवाय मे श्री मनफूल खान , (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में व ,डी समवाय कतरनिया घाट के प्रभारी अब्दुल्लाह खान व कंपनी के अन्य जवानो ने उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के साथ एक व्यापक संयुक्त गस्त का आयोजन किया गया, जिसमें ,
उत्तर प्रदेश पुलिस, वन विभाग, नेपाल सशस्त्र बल कुल 04 एजेंसियों ने प्रतिभाग किया
इस संयुक्त गस्त के पूर्व डी समवाय कतरनिया घाट के प्रांगण में उक्त विषय पर गहन चर्चा हुई और सुरक्षा संबंधी समग्र परिचर्चा व रणनीति बनाई गई, उसके बाद सभी निकायों ने अपने दल, बल व उपकरणों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में गहन गस्त किया और सीमा पर छाए रहे और अंतराष्ट्रीय सीमा को डोमिनेट किया l लोगो को सुरक्षा संबंधी हिदायतें दी गईं ,सीमा पर नाव घाट पे लोगों की वा सामानों की जांच, चेकिंग किया गया, मंदिर, मस्जिद वा अन्य महावपूर्ण स्थलों के पास पार्टोलिंग की गई । इलाके के स्थानीय समभ्रांत ग्रामीणों की उपस्थिति में आगामी दोनों कार्यक्रमों के मध्य नजर स्थानीय जनता को जागरूक किया गया , संवेदनशील स्थलों जैसे स्थानीय बाजार अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ती हुई नदी के घाटों मंदिर मस्जिद इत्यादि के आस पास मार्च पास्ट किया गया तथा उन्हें निवेदन भी किया गया कि वह किसी भी प्रकार की अनजान लोगों व किसी भी प्रकार की शकीया हरकत होने पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों, स्थानीय शासन , प्रशासन ,को अगर कोई शकीया हरकत हो तो तत्काल सूचित करें तथा जागरूक करें l
और यह संयुक्त गश्ती दल ने भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया तथा सीमांत क्षेत्र में यह सयुंक्त पेट्रोलिंग काफी प्रभावि रही और और सीमन क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन की गई l इस दौरान सब सामान्य पाया गया और जनता में सुरक्षा का भाव और विश्वास पैदा हुआ ।