July 27, 2024
Consumers are upset as telecom companies' networks collapse

Consumers are upset as telecom companies' networks collapse

टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क हुए ध्वस्त उपभोक्ता है परेशान
ऑपरेटर की मनमानी से नहीं पकड़ रहा है नेट
महराजगंज रायबरेली
नेटवर्क ना आने से उपभोक्ता है परेशान टेलीकॉम कंपनियां बन रही है नादान इस समय टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क और नेट बिल्कुल नहीं चल रहा है जहां एक तरफ दिनभर नेट केवल सर्च करता रहता है और किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करता तो वहीं दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों में तैनात ऑपरेटर नेटवर्क बंद करके आराम फरमाते नजर आते हैं। क्षेत्र के खैहरना टावर की स्थिति सबसे ज्यादा भयानक बनी हुई है जहां एक ओर टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज खत्म होते ही सेवाएं बंद कर देती हैं तो वही नेटवर्क ना देकर उपभोक्ताओं के साथ ना इंसाफी की जा रही है ।जब आप पैसे पूरे लेते हैं तो नेटवर्क देना भी आपकी जिम्मेदारी बनती है लेकिन टेलीकॉम कंपनी अपनी मनमानी पर पूरी तरह से उतारू है और नेटवर्क ना आने की वजह से उपभोक्ता हैरान और परेशान हैं। खैहरना टावर पर तैनात ऑपरेटर की वजह से अक्सर नेटवर्क नहीं आता और लोग परेशान रहते हैं जहां एक तरफ सहज जन सेवा केंद्र सहित तमाम तरह के उपक्रम नेट ना होने की वजह से बंद हो जाते हैं और उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समय क्षेत्र में कहीं पर भी सही ढंग से नेटवर्क नहीं पकड़ रहा है जिससे लोगों को कार्य करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं ऑपरेटर फूल सिंह भारतीय जनता पार्टी के ग्राम बूथ अध्यक्ष हैं फूल सिंह और इनकी मनमानी इतनी है कि यह जो कहते हैं वही होता है उपभोक्ताओं को नेटवर्क मिले चाहे ना मिले इनसे क्या मतलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *