July 27, 2024

अलीगढ़/लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी जिला यूनिट कानपुर में प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेया विजय लक्ष्मी के नेतृत्व में
ग्राम लक्षनिया पोस्ट कुलगांव,जिला कानपुर नगर में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, सर्व प्रथम झंडा रोहण करने के बाद उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया उसके बाद पूरे कस्बे में संविधान रैली निकाली गई। झंडा रोहण का कार्यक्रम एडवोकेट संजय गौतम जी द्वारा किया गया और बच्चों को इस अवसर पर पुस्तकें वितरण की गई ।
विजय लक्ष्मी ने बताया कि आज के दिन बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान लागू हुआ था, जिससे भारत में हज़ारों वर्षों से स्थापित सड़ी गली व्यवस्था को खत्म करके समता स्वतंत्रता बंधुत्व पर आधारित मानवता वादी व्यवस्था को स्थापित किया था, हमें बाबा साहब अम्बेडकर जी का आभारी होना चाहिए कि हज़ारों सालों से अभिशप्त मानवता को जिंदा करके जीना सिखाया, इस मौके पर हमको उन वीर सपूतों का भी आभारी होना चाहिए जिनकी कुर्बानियों की वज़ह से भारत आजाद हुआ और एक लोकतांत्रिक देश बना. इसलिए भारतीय संविधान की रक्षा करना हम सब की गई नैतिक जिम्मेदारी है,
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गण इंजीनियर योगेश पूर्व ब्लाक प्रमुख साधु यादव,डॉo रमेश कुशवाहा ,प्रदीप प्रजापति, अनिल यादव, चंदी पासी,सुभाष नेता,राजेंद्र वर्मा, धीरज त्यागी, महेश पासवान, प्रेम गौतम राजकपूर ,कमलेश राव,मनोज गौतम,कपिल वर्मा,गौरव ,संदीप, शत्रुघन,बंटू,आशीष ,सरवन ,किशन, उदय , विकास, विशाल गौतम,हिमांशु, किसना बुआ,इंद्रपरी,मीरा,अनीता,विनीता ममता,शालू ,सिमरन ,खुशी, संगीता, आदि ने अपनी सहभागिता निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *