November 26, 2024
1

बुलंदशहर/शहीद दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया शनिवार को 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ निकट गंगा घाट स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर शहीद स्मारक में लगी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर आज के ही दिन 23 मार्च 1931 को अमर शहीद सुखदेव राजगुरु व सरदार भगत सिंह को दी गई फांसी पर उन्हें महान क्रांतिकारी बताते हुए नगर प्रभारी जिला सचिव राजेश शर्मा जिला सचिव रविंद्र प्रधान जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव अध्यक्ष सलाम खां एडवोकेट नटवरलाल शर्मा ने अमर शहीदों का अहम योगदान बताते हुए युवा पीढ़ी से देश को आजादी दिलाने वाले महान शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कुरीतियों से दूर रहकर त्याग तपस्या बलिदान की भावना के साथ राष्ट्र सेवा से जुड़ने का आह्वान किया उन्होंने सरदार भगत सिंह को मात्र 23 वर्ष की उम्र में फांसी दिए जाने तथा हंसते-हंसते तीनों अमर शहीदों के फांसी पर झूल जाने को ही देश के लोगों को खुली हवा में सांस लेने तथा आजाद कराने वाले महानायकों को शहीद स्मारक में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव अमर रहे भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि देने वालों में कौशल शर्मा जिला सचिव रवींद्र प्रधान धर्मवीर सिंह करनपुर राय सिंह प्रधान विनय सोती नटवरलाल शर्मा शिबू कुरैशी सभासद विशाल कुमार सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *