October 30, 2024
IMG-20240704-WA0128

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह व नवागत मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंड औराई के कार्यक्रम के लिए निर्धारित इंडिकेटर्स के लक्ष्य संतृप्ति
के संबंध में चलाए जाने वाले संपूर्ण अभियान को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीएम व सीडीओ द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई। नीति आयोग के आंकाक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम में निर्धारित 40 इंडीकेटर्स में से 6 इंडीकेटर्स के आकांक्षात्मक विकास खंडों में एक से 30 सितम्बर तक संपूर्ण अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ खं विकास कार्यालय औराई से 8 जुलाई को डीएम विशाल सिंह व नवागत सीडीओ शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा के दौरान डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कुपोषण से बाहर निकाले गए बच्चों की संख्या की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा में सूक्ष्म सिंचाई से लाभान्वित होने वाले किसानों का डाटा एटीएम और बीटीएम के माध्यम से इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिए। डीएम ने औराई ब्लॉक के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम तिमाही में प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के विरुद्ध सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के विरुद्ध उच्च रक्तचाप के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में कुल एसएचजी के विरुद्ध रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत एवं मिट्टी के नमूने संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत, ब्लॉक में मधुमेह और उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत समेत अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति ठीक कर ली जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विद्युत सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता, निति आयोग की सदस्य मधु शास्त्री समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *