बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने हेतु छात्राओं मध्य हुई प्रतियोगिता
उरई। रविवार 21 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज तीसरे दिन महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर उरई शहर में स्थित मोहल्ला नया पाठकपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने हेतु छात्राओं के मध्य स्लोगन लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी। इस प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान पुत्री मोहम्मद हाशिम एस आर डिग्री कॉलेज उरई, छात्रा फिजा, अलशिफा पुत्री मोहम्मद नाजिम इस्लामिया इंटर कॉलेज उरई, पूजा पुत्री राजकुमार मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज सिरसा कलार, छात्रा जेबा एस आर इंटर कॉलेज उरई,सानिया पुत्री मोहम्मद अनीस एस आर इण्टर कॉलेज उरई , छात्रा गायत्री, शिवानी, मोहिनी, अलीजा, रोजी, सना, महक, सपना आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली गई। इस अवसर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 19 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि पहले की तुलना में आज अधिक संख्या में बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, लेकिन अभी और शिक्षित होने की जरूरत है। उन्होने छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें एवं परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें। इसी के साथ ही उन्होने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रूचि रखें, जिससे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी। इसी के साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बुलेंस सेवाएं, के बारे में बताया ने बताया जिन छात्राओं ने आज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन सभी छात्राओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा 24 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।