October 30, 2024
Oplus_131072

Communicable disease control campaign will run from 1st to 31st July

कार्यक्रम की जागरुकता के लिए सुरियावां विकास खंड सभागार में हुई बैठक
भदोही। सुरियावां विकास खंड सभागार में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे एवं खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। एक से 31 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम की सफलता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। बैठक में विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहें।इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक से 31 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ताकि लोगों को संचारी रोगों से बचाया जा सके। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करें कि वें अपने आसपास गंदगी न होने दें। अगर उनके घरों के आसपास पानी जमा है तो उसका निस्तारण कराने का प्रयास करें। बीडीओ ने कहा कि विद्यालयों‌ के आसपास पानी का जमाव व कूड़ा करकट इकठ्ठा न होने दें। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि बच्चों को स्वच्छ वातावरण में शिक्षा दिया जा सके। उनके द्वारा बारी-बारी से विकास खंड के सभी प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की मानिटरिंग की गई। उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं आदर्श शिक्षा ओमप्रकाश मिश्र द्वारा अपनी बातों को रखा गया।इस मौके पर समस्त एआरपी स्वतंत्र कुमार, अभय प्रताप सिंह, विजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार तिवारी व जितेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *