भदोही। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा वर्ष-2024 की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराएं जाने के दृष्टिगत गुरुवार को कमिश्नर डॉ.मुथुकुमार स्वामी बी, नवागत डीएम विशाल सिंह व संयुक्त शिक्षा निदेशक कामताराम पाल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आज प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान एवं इंटरमीडिएट के वाणिज्य वर्ग के विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई। उपर्युक्त अधिकारियों द्वारा भारत भारतीय इंटर कालेज गोपीगंज में औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर व नवागत डीएम ने केंद्र व्यवस्थापक के साथ विद्यालय में बने कंट्रोल रूम में जाकर संचालित परीक्षा का अवलोकन करते हुए सीटिंग प्लान के बारे में जानकारी ली। उनके द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से पूछताछ, एडमिट कार्ड का मिलान आदि किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त होकर धैर्य व संयम के साथ अपनी पूर्व की तैयारी, मेहनत के अनुसार परीक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। डीएम ने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर स्टैटिक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट का जायजा लिया। कमिश्नर व डीएम ने परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के दृष्टिगत केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा केंद्र में लगे सीसी कैमरा, कक्षों तथा प्रश्न पत्र व डबल लॉक को देखा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्याें को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट व पूर्णतः संचालित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहे। परीक्षा केंद्रों में व आस-पास बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।