October 25, 2024
3

बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया।उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सको व अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भव मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय जिससे इन मेलों का लाभ जनसमुदाय को प्राप्त हो। निरीक्षण में चिकित्सक समेत 02 कर्मी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के वेतन रोकने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार को निर्देशित किया। आज जनपद में आयोजित आयुष्मान भव मेले में कुल 3106 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा में हुए तीन सिजेरियन प्रसवों की प्रसूताओं से मिल कर उनका हाल चाल जाना । आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने थारू विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर विश्राम निरीक्षण किया । सीएमओ ने बताया कि 24 फरवरी को थारू विकास परियोजना पर एक विशाल हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा, हेल्थ कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। निरीक्षण के समय डॉ विजय कुमार, डॉ अवधेश कुमार चौधरी ,डॉ मसूद अहमद , ब्रतदेव मिश्रा ,अरविन्द मिश्रा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के चिकित्सक तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *