भदोही। एक तरफ यातायात का पाठ यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन पढ़ाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के बारे में भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में अगर सरकारी विभाग के लोग ही यातायात को सुगम न बनाके उसे बाधित करें तो यह बड़े ही विडम्बना की बात है। ऐसा ही एक नजारा नगर के सिविल लाइन एरिया स्थित विधुत विभाग के पास देखने को मिल रहा है। विधुत विभाग द्वारा सड़क के दोनों पटरियों पर विधुत पोल व ट्रांसफार्मर तथा विधुत वेस्ट को रख दिया गया है जो अतिक्रमण के रूप में यातायात को बाधित कर रहा है। सड़क के दोनों पटरियों पर रखे गए विधुत विभाग द्वारा विधुत पोल व ट्रांसफार्मर की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। बड़े वाहनों के आने से लोगो को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। वहीं एक मैरेज हाल के खुल जाने से और अधिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ज्ञात हो कि सिविल लाइन रोड पर कई कालीन कंपनियां हैं जहां विदेशी आयातकों का बराबर आवागमन रहता है अब इस जाम वे फंस कर अपना कीमती वक्त वेस्ट कर देते हैं। जिसका सीधा असर कालीन उद्योग पर पड़ता है यही नही उक्त मार्ग पर कई स्कूल भी है जो छुट्टी के समय स्कूली वाहन जाम में फंसे रहते है। नागरिकों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधुत विभाग द्वारा रखे गए विधुत पोल व ट्रांसफार्मर तथा वेस्ट को हटवाने की बात कही ताकि जाम की समस्या से लोगो को निजात मिल सके।