महराजगंजतराई( बलरामपुर )/परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने व बच्चों की विद्यालय में रूचि पैदा करने के उद्देश्य से तमाम सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।कई उत्साही अध्यापक भी अपने स्तर से विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करते हुए कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।इसी क्रम में जिले के सभी परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण कराया। लगभग 150 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग HI, VI, MR, OH, छात्र को सीता द्वार व श्रावस्ती ले जाकर वहां से संबंधित विषय के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती आभा त्रिपाठी ,स्पेशल एजुकेटर सुरेश चौधरी पूजा शर्मा सतेंद्र सिंह देशपांडे कुसुम विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।