May 20, 2024

गंदगी भरे रास्ते से स्कूल जाने के लिए मजबूर बच्चे
गढ़मुक्तेश्वर
ब्लॉक सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में सिंभावली ब्लांक के समीप गंदगी भरे रास्ते से स्कूल जाने के लिए बच्चे मजबूर हो रहे हैं! ग्राम प्रधान बक्सर शाहरुख गांव की सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है गांव में भी गंदगी का माहौल बना रहता है! बक्सर के मजरा ब्रहमगढी गांव में भी सफाई में होने के कारण ग्रामीण गंदगी में जीने को मजबूर हैं स्कूल वाले रास्ते पर गंदा पानी 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी भरा रहता है! गांव में सफाई व्यवस्था व स्कूल वाले रास्ते की और और अधिकारी ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है ,! जबकि ग्राम प्रधान शाहरुख सफाई व्यवस्था की ओर से निरंकुश बना हुआ है ! ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी जानबूझकर अंजान बने हुए है। ग्रामीणों ने बताया की इस रास्ते पर दो स्कूल व एक मदरसा है, इस रास्ते को रोज सुबह स्कूली बच्चे व ग्रामीण बमुश्किल पार कर पाते है। कभी कभी तो बच्चे इस रास्ते पर गिर भी जाते है जिस कारण उनकी स्कूल यूनिफार्म खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने दर्जनों बार विकासखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी। ग्रामीण कभी ग्राम प्रधान, तो कभी सिंभावली ब्लॉक, के चक्कर काट- काट कर थक चुके है। यहाँ तक कि ग्रामीण सीएम पोर्टल तक अनेको बार शिकायत दर्ज करा चुके है, ग्रामीणों ब्रह्मपाल टिल्लू, प्रेमचंद सोनू आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया विकासखंड कार्यालय का घेरैप किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *