मुख्यमंत्री जी कीर्तिपुर करियाव का कोटेदार खा रहा है गरीबों का राशन
हर राशनकार्ड पर 2 किलो की कटौती कर दे रहा है गरीबों को राशन
गांव के राजकुमार सिंह ने आईजीआरएस कर की कोटेदार की शिकायत
भदोही। क्षेत्र के कीर्तिपुर करियाव के निवासी राजकुमार सिंह ने अपने गांव के कोटेदार पर गरीबों का राशन हड़पने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है। आईजीआरएस कर उन्होंने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ताकि गरीबों को शासन की मंशानुरूप राशन मिल सकें।इस अवसर पर मुख्यमंत्री को आईजीआरएस कर राजकुमार सिंह ने कहा कि कीर्तिपुर करियाव की कोटेदार अंजू देवी समूह का नाम खशबू देवी है। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को उनके पति रवि यादव चलाते हैं। जो हर गरीबों को 2 किलों राशन काटकर देते हैं। जब हम अपने राशनकार्ड पर सरकारी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार के पति रवि यादव द्वारा हमारे हिस्से में भी कटौती कर दी। जब हमने इसका विरोध किया तो कोटेदार का पति रवि यादव हमें धमकी देने लगा। उसने धमकी दी है कि अगर ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारा राशनकार्ड ही निरस्त करवा देंगे। जो मिल रहा है वह भी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में जो दिया जा रहा है उसे उठा कर चलते बनों। अगर राशनकार्ड निरस्त हो गया तो फिर दोबारा चालू करा पाना तुम्हारे बस की बात नहीं है। क्योंकि हम उसे चालू ही नहीं होने देंगे। राजकुमार सिंह ने कहा कि कोटेदार के पति रवि यादव का तो मन बढ़ता ही जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को उनका हक मिलें। शासन के मंशानुरूप सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। लेकिन भ्रष्ट किस्म के लोग ऐसा होने देना नहीं चाहते हैं। वह गरीबों का हक मारकर अपना पेट भरने में लगे हुए हैं। ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है। ताकि शासन के मंशानुरूप सभी गरीबों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन का वितरण किया जा सके।