भदोही। नगर के सिविल लाइन रोड स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने किया। इस मौके पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत नाटक भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए वहां पर पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों सहित अतिथि भी पहुंचे थे। बच्चों की प्रस्तुति को देखकर सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को मोबारकबाद दी। श्रीमती मौर्या ने कहा कि देश को आज़ादी काफी संघर्षों के बाद मिली है। ऐसे में देश के उन महापुरुषों का बलिदान हमेशा याद रखें और याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा देश जब ब्रिटिश हुकूमत का गुलाम था तो अंग्रेजो द्वारा काफी अत्याचार व जुल्म किए जा रहे थे। 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तो भारत के लोगो को गुलामी से मुक्ति मिली। उन्होंने कहा देश की आज़ादी में अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले वीर सपूतों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष का नतीजा है कि आज हमलोग स्वतंत्र भारत मे सांस ले रहे हैं। ऐसे में उनके बलिदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने भी देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदो को याद कर प्रकाश डाला। इस मौके पर पुनीत मेहरा, रकशान अंसारी, अभिषेक यादव, नागेन्द्र दुबे सहित शिक्षक व शिक्षिणोत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।