October 31, 2024
12

भदोही। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) उत्तर रेलवे नई दिल्ली सुरेश कुमार सपरा सोमवार को भदोही रेलवे स्टेशन पर पहुंचें। जहां कुछ देर रहने के बाद बाई कार वें कंधिया रेलवे फाटक का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
अमृतसर से चलकर हावड़ा को जाने वाली डाउन पंजाब मेल ट्रेन में लगें विशेष बागी में बैठ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उत्तर रेलवे नई दिल्ली सुरेश कुमार सपरा सायं के समय भदोही रेलवे स्टेशन पर पहुंचें। जहां पर रेलवे के निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारी पहले से ही मौजूद रहें। सीएओ ने ट्रेन से उतरकर भदोही में चल रहे निर्माण कार्य को देखा। साथ ही उन्होंने स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्र से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को कार्य पर निगरानी रखने का निर्देश दिया। सीएओ ने बताया कि भदोही रेलवे स्टेशन पर जो निर्माण कार्य चल रहा है। वह लखनऊ मंडल की गति शक्ति यूनिट द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण संगठन द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निकले हैं। चूंकि ओवरब्रिज का निरीक्षण करना है। ऐसे में बाईं कार सड़क मार्ग से निरीक्षण करने जा रहे हैं। पहले कंधिया फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद लोहता में चल रहे कार्य का निरीक्षण कर वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में यार्ड पर काम चल रहा है। कुछ काम हो भी गया है। उसका निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद वें कार में सवार होकर सड़क मार्ग से कंधिया रेलवे फाटक का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *