October 31, 2024
Photo - 4

कोंच। आरक्षण व्यवस्था के जनक माने जाने वाले कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की 150वीं जयंती बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने रविवार को यहां पड़री के अभिलाषा पैलेस में मनाई जिसमें कुर्मी बिरादरी के तमाम व्यक्तियों ने सहभागिता करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया।
समिति के जिलाध्यक्ष शारदा मास्टर भदारी की अध्यक्षता एवं बांदा के जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल के मुख्य आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, एलएलसी रमा निरंजन सहित अन्य तमाम विशिष्ट जन एवं समाजसेवी बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे। अतिथियों ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने समाज के उपेक्षित और तिरस्कृत लोगों की बेहतरी के लिए काम किया और आरक्षण व्यवस्था लागू कर उनकी आगे बढने की राह आसान की। एकमात्र शिक्षा ही ऐसा साधन है जो किसी भी व्यक्ति की प्रगति की इबारत लिखती है। समाज के लोग आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस बनने की सोच के साथ तैयारी करें। संचालन राकेश कुंवरपुरा और विटोली देवी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के संयोजक अवधेश पटेल प्रधान प्रतिनिधि पचीपुरी और विपिन निरंजन बरोदा ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जालौन रामराजा निरंजन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन, सुरेश निरंजन भैया जी, बलराम लंबरदार, अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष जेएन कटियार, आनंद पटेल, वीरेंद्र चमरसेना, सर्वेश निरंजन, नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन, ब्रजेंद्र सिंह निरंजन, कमलेश पटेल बांदा, राघवेंद्र निरंजन नगरी, कुसुम निरंजन, रामजी पटेल सेई, प्रो. वीरेंद्र सिंह, रामप्रकाश पड़री, छत्रसाल निरंजन, शिवप्रसाद निरंजन, लाखन सिंह चांदनी, विकास पटेल, गौरी चबोर, डॉ. प्रदीप, सुरेंद्र ताहरपुरा सहित सैकड़ों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *