देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर की 4 शाखाओं द्वारा  चौपाल का आयोजन 

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर ) क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर की 4 शाखाओं द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में शाखा सादुल्लाह नगर, शाखा माधव घाट, शाखा रामपुर ग्रट और शाखा बूधीपुर के ग्राहकों के साथ साथ शाखा प्रबंधक और अधिकारी भी सम्मिलित हुए । सर्व प्रथम शाखा माधव घाट के शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ने समामेलन के पश्चात बने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया। मिन्हाज उल आब्दीन खान ने बताया कि भारत सरकार ने दिनांक 07/04/2025 को अपने नोटिफिकेशन CG-DL-E-07042025-262329 (F.No.7/6/2024/(11)-RRB) जारी करके
उत्तर प्रदेश के तीन बैंकों प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक , बड़ौदा यू पी बैंक और आर्यावर्त बैंक को समामेलित करके 01 मई 2025 को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बना दिया | इसका प्रायोजक बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा को बनाया गया है जो कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक शाखाओं और ग्राहकों वाली प्रथम बैंक बन गई है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की कुल 4330 शाखाएं हो गई हैं जिसमें 3433 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र , 592 सेमी अर्बन, 214 शाखाएं अर्बन क्षेत्र और 91 शाखाएं मेट्रोपॉलिटन हैं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अब 65 क्षेत्रीय कार्यालयों और 9 एटीम 19000 से अधिक स्टॉफ और 12000 से अधिक BCs के माध्यम से उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं देगी। शाखाएं अधिक होने के कारण ग्राहकों को सेवाओं में विस्तार मिलेगा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रथम चेयरमैन यादव एस ठाकुर को बनाया गया है। इसके बाद शाखा सादुल्लाह नगर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राज वर्मा ने बैंक के सभी महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी दी। साथ ही मुख्य मंत्री युवा योजना के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दिया । शाखा सादुल्लाह नगर के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दी । शाखा बूधीपुर के शाखा प्रबंधक लालजी राम ने सामाजिक सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी ग्राहकों को दी। शाखा रामपुर ग्रांट के शाखा प्रबंधक सौरभ यादव ने साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी ग्राहकों को दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button