महोबा चरखारी। मानसूत्र सत्र के दौरान ही चरखारी विधायक डा० ब्रजभूषण राजपूत ने मुख्यमन्त्री से भेंट करते हुए चरखारी विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगे रखी गयीं है तथा चरखारी विधायक की मांग को स्वीकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
बताते चलें कि बता दें कि अर्जुन सहायक परियोजना का पीएम नरेंद्र सिंह मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया था। लहचूरा बांध से अर्जुन बांध तक 41 किमी लंबे फीडर का निर्माण कराया गया था। अर्जुन सहायक परियोजना से 15104 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई की सुविधा देने सहित चार लाख से अधिक लोगों के पानी पेयजल मुहैया कराया जाता है। हालांकि यह नहर केवल अर्जुन बांध व कबरई बांध की फीड करने के उददेश्य से बनी है और वाटर फीडिंग के दौरान किसान इसके पानी से सिंचाई भी करते हैं। लेकिन अर्जुन बांध से कबरई बांध की ऊंचाई अधिक होने के कारण 15 किमी तक नहर की गहराई बहुत ही अधिक करना पड़ी है जिससे इस बीच में पड़ने वाले किसानो को लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ० राजपूत ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते हुए नहर के किनारे 15 किलोमीटर तक विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है ताकि किसान पानी का इस्तेमाल कर सकें। इसके अलावा स्वतन्त्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मुंशी मंटीलाल एवं उनकी धर्मपत्नी सरस्वती देवी ने जैतपुर स्थित सरकारी भवनों को अपनी जमीन दान किए जाने पर उनकी स्मृति में राजकीय इण्टर कालेज एवं अस्पताल का नामकरण कराने’ गडौरा ग्राम में बिरमा नदी पर रपटा निर्माण कराने की मांग की है। चरखारी विधान सभा क्षेत्र में चरखारी विधायक द्वारा 20 बारात शालाओं का निर्माण कराया जा चुका है लेकिन सभी गांवों में आने वाली बारातों को ससम्मान रोके जाने की व्यवस्था न होने के कारण गांवों में बारातशालाओं के निर्माण कराए जाने की मांग भी की है।