भदोही। मोहर्रम माह शुरू होगया है जिसको देखते हुए नगर पालिका परिषद भदोही सड़क, प्रकाश व्यवस्था को लेकर कोई जोखिम नही उठा रही है और न कोई कोर कसर छोड़ रही है। दुलदुल जुलूस मार्ग, ताजिया व अखाड़ा मार्गो जो जर्जर स्थिति में है उसे मरम्मत युद्धस्तर पर कराने में जुट गई है। वार्ड संख्या 28 के सभासद गुलाम हुसैन संजरी व पचभैया वार्ड के सभासद पति अलाउद्दीन खां अपने-अपने वार्डो में टूटे फूटे चेम्बर तथा जर्जर सड़को की मरम्मत युद्धस्तर पर कराया रहे हैं। वार्ड 28 जमुंद में ताजिया, दुलदुल व अखाड़ा का मुख्य मार्ग सभासद गुलाम हुसैन संजरी खुद खड़े होकर बनवा रहे है। वहीं कसाई टोला में जो दुलदुल जुलूस का मार्ग जहां कई चेम्बर क्षतिग्रस्त हो चुके थे उन्हें भी बनवाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा मोहर्रम पर्व एक ऐसा पर्व है जिसमे ताजिया जुलूस, दुलदुल जुलूस और अखाड़ा जुलूस में लोगो की संख्या बहोत अधिक होती अगर ऐसे मार्ग या चेम्बर खराब हो तो घटना होने की संभावना बनी रहती है। कहा खास तौर पर मोहर्रम पर्व में सड़क, चेम्बर व प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाता है ताकि किसी को परेशानी न उठानी पड़े। निकलता है। श्री संजरी ने कहा मोहर्रम पर्व से पहले ताजिया, अखाड़ा व दुलदुल जुलुस के मार्गो को हर हाल में सुसज्जित कर दिया जाएगा। कहा पर्व मनाने में अखाड़ा व ताजिया व दुलदुल जुलूस वालो तथा आमजनमानस को कोई परेशानी नही होगी। कहा वार्ड की हर सड़को को मोहर्रम पर्व से पहले हुसैनियों के लिए सजा दिया जाएगा। वहीं वार्ड में हो रहे धुँवाधार सड़क व चेम्बर तथा प्रकाश व्यवस्था के कार्य से वार्ड की जनता के चेहर खिल उठे है और वार्ड में चमचमा रहा है।