भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के क्रम में जनपद में मतदान तिथि 25 मई को शत्-प्रतिशत मतदान कराने हेतु संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा स्वीप के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अनेक नवाचार पहलू व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा तैयार की गयी चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कामिक्स का छात्र/छात्राओं व युवाओं में तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भदोही के चुनावी दंगल में अब चाचा चौधरी और साबू भी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु उतर गये है। उन्होंने बताया कि बच्चों और युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय कामिक्स के पात्र चाचा चौधरी और साबू के जरीये मतदाताओं को सशक्त लोकतंत्र बनाने हेतु मतदान की महत्वा से परिचत कराया जा रहा है। चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कामिक्स में निम्न अध्यायों-चाचा चौधरी और न्यू वोटर, चाचा चौधरी और बने स्मार्ट वोटर, चाचा चौधरी और महिला मतदाता की भागीदारी, चाचा चौधरी और चुनावी हेरा फेरी, चाचा चौधरी और थर्ड जेंडर वोटर अवेयरनेस आइकॉन, चाचा चौधरी और अपने उम्मीदवार को जानो ऐप, चाचा चौधरी और पोस्टल वोट, चाचा चौधरी और हर वोटर है जरूरी, चाचा चौधरी और चुनावी में हमले की साजिश, चाचा चौधरी और अपना बहुमूल्य वोट, बुझो तो जाने के माध्यम से चुनाव की जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियॉ व जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कामिक्स का जनपद के बच्चों, छात्र/छात्राओं, युवाओं में बड़ा क्रेज है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जनपद के बेसिक विद्यालयों, खासकर उच्च विद्यालयों (6-8), जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त हाईस्कूल, इण्टरमिडिएट, डिग्री कालेजों में चाचा चौधरी और चुनावी दंगल कामिक्स की साफ्ट व हार्ड कापी के माध्यम से उपलब्ध कराकर मतदान से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान कर 18 प्लस युवाओं को स्वयं अनिवार्य रूप से वोट करने तथा बच्चों व छात्र/छात्राओं द्वारा अपने परिवार के सभी मतदाताओं को 25 मई को अवश्य वोट करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि बहुत ही सरल, सहज अन्दाज में लिखि गयी यह कामिक्स जनपद के बच्चों, छात्र/छात्राओं व युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही है। कामिक्स के जरियें, उन्हें खेल-खेल में ही चुनाव से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो रही है। कोई भी व्यक्ति डीएम भदोही या स्वीप भदोही फेसबुक पेज पर जाकर 60 पन्ने के इस कामिक्स को पढ़कर मतदान से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियॉ प्राप्त कर सकता है। जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनपद के सभी मीडिया व अन्य व्हाट्सएप गु्रपों पर भेजकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिला सूचना कार्यालय में आकर कामिक्स की हार्ड कापी पढ़कर चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।