October 3, 2024

भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को नवाचार परिषद (आईआईसी) की तिमाही बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो शाहिद परवेज ने की। बैठक में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में भारतीय कालीन तकनीकी संस्थान (आईआईसीटी) भदोही के निदेशक प्रो राजीव कुमार वार्ष्णेय ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य ने निदेशक तथा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि नवाचार परिषद की गतिविधियां विद्यार्थियों के उन्नयन और विकास में सहायक होती है। महाविद्यालय के विकास तथा अकादमिक गतिविधियों के मूल्यांकन से पिछली गलतियों का पता चलता है जिससे भविष्य के लिए योजना बनाने में मदद मिलती है। निदेशक प्रो. वार्ष्णेय ने बताया कि नवाचार परिषद के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते समय समाज की आवश्यकताओं और समस्याओं तथा छात्रों की ग्रामीण एवं सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने संप्रेषण की भाषा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। नवाचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अनीश कुमार मिश्र ने बताया कि नवाचार परिषद की बैठक में पिछले 3 महीने के काम की समीक्षा और आगामी 3 महीने के लिए गतिविधि कैलेंडर निर्धारित किया गया और सभी सदस्यों को कार्य का वितरण किया गया। भारत सरकार द्वारा जारी इन्नोवेशन गतिविधि कैलेंडर के अनुसार छात्रों को विभिन्न संस्थानों एवं उद्योगों में भ्रमण, नवाचार, स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने तथा एक्सपर्ट द्वारा व्याख्यान और कार्यशाला आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 23 अप्रैल 2024 को भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम इंपैक्ट लेक्चर के अंतर्गत कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। प्राध्यापक सदस्यों के साथ-साथ छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। परिषद के संयोजक डॉ अनुराग सिंह ने अन्य संस्थानों से एमओयू करने, शैक्षणिक भ्रमण करने तथा नजदीकी संस्थानों और उद्योगों में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग छात्र हित में करने की सलाह दी। बाह्य सदस्य आईआईसीटी, भदोही की प्राध्यापिका डॉ बेट्टी दास गुप्ता ने छात्रों के विचारों को परिष्कृत कर प्रोटोटाइप और डिजाइन में विकसित करने के लिए अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बीएचयू वाराणसी और हर प्रसाद गुप्त इनक्यूबेशन सेंटर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में प्रशिक्षण कराने की सलाह दी। बाह्य सदस्य आईआईसीटी भदोही में प्राध्यापक डॉ श्रवण कुमार गुप्ता ने कौशल विकास के लिए छात्रों को दूसरे संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों और तकनीकी से अवगत कराने पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन इनोवेशन एंबेसडर डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य अनुराग सिंह, श्री बृजेश कुमार, डॉ श्वेता सिंह, डॉ भावना सिंह, डॉ अंकिता तिवारी, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ शिखा तिवारी, डॉ ऋत्विक रंजन सिंह, डॉ अमित तिवारी आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया और महाविद्यालय के विकास से संबंधित अपने विचारों से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *