ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत हुई । बैठक में शहजाद नदी के आसपास सौन्दर्यकरण , पुल के उच्चीकरण , घाटों का निर्माण तथा घंटाघर से सावरकर चौक होकर जाने वाली सड़क के सी सी निर्माण की मांग की गई ।
बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि शहजाद नदी शहर के मध्य से निकली है और इसके पुल से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता , अधिकारी तथा वी आई पी लोग गुजरते हैं तथा यहाँ से गुजरने पर तीक्ष्ण बदबू सहसा दिल को झकझोर देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुले में शौच के खिलाफ मुहिम के बाबजूद शहजाद नदी पर बड़ी संख्या में लोग खुले में शौच कर नदी के पानी और वातावरण को दूषित कर रहे हैं । इसके अलावा हर साल शहजाद नदी में जलकुम्भी जम जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि शहजाद नदी में खुली शहर की नालियाँ और सीवर को तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाये ताकि पानी को दूषित होने बचाया जा सके । नदी के आसपास का सौन्दर्यकरण करते हुए छायादार पेड़ लगाकर घाट बनाये जाये तथा उचित प्रकाश व्यवस्था की जाय । अँग्रेजों के जमाने के बने उक्त पुल को ऊँचा करके रोड का चौड़ीकरण किया जाये ताकि प्रत्येक वर्ष बारिश के बाद आने वाली बाढ़ से होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके ।
बु.वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने साथ ही यह भी मांग की है कि शहर की हृदयस्थली से होकर गुजरने वाली प्रमुख सड़क जो घंटाघर से सावरकर चौक होकर जाती है । उक्त सड़क का सीमेन्टेड सी सी रोड बनाया जाना परम आवश्यक है । क्योंकि जरा सी बारिश के बाद इस पर जलभराव हो जाता है जिस कारण यह सड़क डामर की होने के कारण बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है इस कारण इसका सीमेन्टेड बनना बहुत जरूरी है ।
बैठक में कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा , हनुमत हलवाई , अमरसिंह बुन्देला , फूलचंद रजक , भगवान दास चन्देल , प्रेमशंकर गुप्ता , प्रदीप साहू , सुरेश कुशवाहा , देवेन्द्र राजा , नंदराम कुशवाहा , गणेशप्रसाद कुशवाहा , रामप्रसाद झा , कामता भट्ट आदि उपस्थित रहे ।