गर्मियों की छुट्टियां स्कूलों में खत्म हो चुकी है। इसके बाद अब दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन हुआ है। इस पीटीएम में हिस्सा लेने के लिए पैरेंट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस दौरान पैरेंट्स ने शिक्षकों से मिलकर बच्चों की पढ़ाई व उनकी ग्रोथ पर चर्चा की। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी और महापौर शैली ओबरॉय ने भी मेगा पीटीएम में हिस्सा लिया। उन्होंने भी पैरेंट्स व शिक्षकों से बातचीत की। इस मौके पर आतिशी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के साथ पैरेंट्स को भी काम करना होगा। दोनों के मिलकर लगाए गए एफर्ट्स की बदौलत ही छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। डीडीए फ़्लैट्स कालकाजी व इंदिरा कल्याण विहार,ओखला के निगम स्कूल में पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी को पूरा करते हुए जिस तरह उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाया, उसी तरह एमसीडी स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर बच्चों से बात करनी चाहिए। मेगा पीटीएम में अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों से चर्चा की और कई अभिभावकों ने कहा, एमसीडी में पठन-पाठन का माहौल बेहतर हुआ है। मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में कभी भी अभिभावकों को अपने बच्चों के स्कूल आने का ऐसा मौका नहीं दिया, लेकिन अब सरकार एमसीडी में भी शिक्षा को महत्व दे रही है, हम अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनाकर एमसीडी स्कूलों में शिक्षा क्रांति लाएंगे।
पहल टुडे
Your blog category
फर्रुखाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना को लेकर हमें पूरे विश्व की उलाहना झेलनी पड़ रही है। अपनी पत्नी एवं पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के साथ फर्रुखाबाद पहुंचे सलमान खुर्शीद ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद शहर के मनिहारी मोहल्ले में एक कार्यकर्ता के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मणिपुर को लेकर हमें पूरे विश्व की उलाहना झेलनी पड़ रही है। इस घटना को लोग भारत से जोड़कर देखने लगें तो देश की क्या छवि बनेगी। मैं दुनिया से कहना चाहता हूं कि भारत बुरा नहीं है, कुछ लोग बुरे हैं, जिन्हें सजा मिलनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे लोगों को जरूर सजा मिलेगी।” खुर्शीद ने कहा, “कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मणिपुर की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि वह मौन क्यों है? प्रधानमंत्री को इस घटना पर सीधा बयान देना चाहिए और जो भी फैसले हों, उसके बारे में बताना चाहिए। इसके साथ ही मणिपुर पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए।
गाज़ीपुर थाना भावरकोल दस दस हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 2 शातिर फरार व...
नई दिल्ली। इंटरनेट पर जानकारियों को खोजने के लिए अलग-अलग सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। सर्च इंजन गूगल की ही बात करें तो इस इंजन का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। इस सर्च इंजन को इंटरनेट पर जानकारियों के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी किया जाता है। गूगल पर इमेज के जरिए कैसे खोजें जानकारियां? गूगल पर यूजर के सर्च को आसान बनाने के लिए कंपनी जानकारियों को खोजने का एक आसान और मजेदार तरीका पेश करती है। गूगल के जरिए जानकारियों को टेक्स्ट ही नहीं इमेज के जरिए भी खोजा जा सकता है। इस आर्टिकल में इमेज के जरिए गूगल सर्च के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं। कैसे करें गूगल इमेज सर्च गूगल पर इमेज को सर्च करने के लिए दो तरीके काम करते हैं- पहला तरीका गूगल पर किसी भी इमेज को सर्च करने के लिए सबसे पहले क्रोम के जरिए किसी इमेज को ओपन करना होगा। किसी एक इमेज को सेलेक्ट करने के बाद इसे माउस की मदद से होल्ड कर ड्रैग करना होगा। ड्रैग करने के साथ ही Drag An Image Here Or...
नई दिल्ली । शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी। इस महीने कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस नतीजों में भले ही कंपनी को ज्यादा मुनाफा ना हुआ हो पर कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का एलान किया है। आइए, जानते हैं बाजार में कौन-सी कंपनी किस दिन एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करगी, साथ ही वह निवेशक को कितना लाभांश दे रही है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया लाभांश का ऐलान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस तिमाही कंपनी का कुल मुनाफा अब 16,011 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 17,955 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस तिमाही 9 रुपये प्रति शेयर देने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर और वित्त वर्ष 2021 में 7 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था। आपको बता दें कि 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज का डी-मर्जर हुआ था। कंपनी ने अपने फाइनेंस कंपनी जियो फाइनेंशियल को खुद से अलग कर दिया है। निवेशक अब जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग के इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 2536.20 रुपये पर बंद हुए थे। वेदांता ने भी किया डिविडेंड का ऐलान वेदांता कंपनी ने भी अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही भी कंपनी के नेट प्रॉफिट में कमी देखने को मिली है।इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 40.84 प्रतिशत घट गया है। अप्रैल से जून तक कंपनी का कुल मुनाफा केवल 3,308 करोड़ रुपये ही रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,592 करोड़ रुपये था। वेदांता ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी प्रति शेयर पर 18.5 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बाजार बंद होते समय बीएसई पर 1.4 फीसदी गिर गए थे। वेदांता के शेयर 278.15 रुपये पर बंद हुआ था। 3M India Ltd भी दे रही है डिविडेंड 3M India...
नई दिल्ली । पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Yojana 14th Installment) आने में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। इस योजना का लाभ डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दिया जाता है। इस कारण से योजना का लाभ पाने के लिए पात्र किसानों को दस्तावेज को अपटेड रखना होता है। इसके बाद ही योजना का लाभ सरकार की ओर से दिया जाता है। E-KYC के बाद ही आएगी अलगी किस्त वे किसान जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी पूरी नहीं कराई है। उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का लाभ पाने के लिए ई–केवाईसी कराना जरूरी है। योजना के पात्र किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर किसान कॉर्नर पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके साथ ही लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देखना न भूलें, क्योंकि योजना का लाभ उन्हीं लोगों के मिलेगा, जिनका लाभार्थी सूची में नाम है। पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त कब आएगी? सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 28 तारीख को किसानों के खाते में आएगी। इस दिन एक कार्यक्रम में पीएम मोदी स्वयं बटन दबाकर देशभर में मौजूद 8.5 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। क्या है पीएम किसान योजना? (What is PM...
नई दिल्ली। वर्तमान दुनिया में जहां अधिकतर बच्चे मोबाइल और अन्य गैजेट्स की स्क्रीन के सामने अधिकाधिक समय बिता रहे हैं, पारंपरिक खिलौनों का आकर्षण अब भी बरकरार है। पुरस्कार विजेता मोदी टॉयज ने इस भावना को अपनाया है और मंत्र-गायन करने वाले मनमोहक खिलौनों और किताबों की एक आकर्षक श्रृंखला पेश की है। हिंदू देवी देवताओं को दर्शाते ये अनोखे खिलौने न केवल बच्चों के साथी के रूप में काम करते हैं, बल्कि कई मंत्र भी गाते हैं, जो बच्चों को एक सार्थक और शैक्षिक अनुभव प्रदान कर उन्हें प्राचीन परंपराओं से परिचित कराता है।मोदी टॉयज का उद्देश्य खेल तथा मनोरंजन के माध्यम से आस्था की समझ को बढ़ाना तथा हिंदू विरासत के साथ गहरा संबंध बनाना है। मनोरंजन और सांस्कृतिक महत्व का मेल मोदी टॉयज यह मानता है कि ऐसे खिलौने बनाना जरूरी हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक भी हों। मंत्रोच्चारण करने वाले ये खिलौने विभिन्न हिंदू देवी देवताओं को प्रदर्शित करते हैं, जिनमें श्री गणेश (बाधाओं को दूर करने वाले), हनुमान (शक्ति और सामर्थ्य के प्रतीक), देवी सरस्वती (बुद्धि और ज्ञान की देवी), और देवी दुर्गा (मातृत्व और सुरक्षा से जुड़ी) शामिल हैं। प्रत्येक खिलौना पांच मंत्र गाता है, जिससे बच्चों को खिलौनों के साथ सार्थक बातचीत करने की सुविधा मिलती है। प्रत्येक देवता से जुड़े मंत्र लोकप्रियता और सरलता के बीच संतुलन बनाते हुए बहुत सावधानी से चुने गए हैं, जिससे बच्चे आसानी से इन छंदों को सीख कर उन्हें अपनाएं। ये खिलौने विभिन्न पीढ़ियों के बीच एक पुल की तरह काम करते हैं जिसकी सहायता से इन मंत्रों में निहित ज्ञान और भक्ति आगे बढ़ सके। आशीर्वाद का उपहार: ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं और भावनात्मक जुड़ाव इन सांस्कृतिक खिलौनों को अन्य खिलौनों से अलग करती है उनकी भावनात्मक जुड़ाव पैदा करने की क्षमता। मोदी टॉयज अपने ग्राहकों को ऐड-ऑन के रूप में एक ब्लूटूथ डिवाइस भी उपलब्ध कराता है, जिसे वह आसानी से किसी भी स्मार्ट डिवाइस के साथ जोड़कर अपनी पसंद के ऑडियो फाइल चला सकते हैं। उदाहरण के लिए, ग्राहक कोई भी आरती या संपूर्ण हनुमान चालीसा इसके द्वारा सुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मोदी टॉयज के किसी भी खिलौने को बच्चे के नाम के साथ व्यक्तिगत बनाया जा सकता है। यह सुविधा हर भाषा में उपल्ब्ध है। इस विषेशता के कारण प्रत्येक खिलौना एक विशेष उपहार बन जाता है। चाहे वह जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रक्षा बंधन, दिवाली, गोदभराई, या जन्मदिन जैसा कोई भी अवसर हो, यह खिलौने प्यार, आशीर्वाद और विश्वास के उपहार हैं। प्रतीकात्मक खिलौनों की बढ़ती मांग मोदी टॉयज की चर्चा भारतीय सीमाओं से कहीं आगे तक फैली हुई है। कंपनी का उद्देश्य खिलौने बनाने से परे है। यह व्यक्तिगत और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 38 देशों में 30,000 से भी अधिक घरों में मोदी टॉय्स के खिलौने और पुस्तकों का स्वागत किया गया है, जिससे यह तो साफ है कि वैश्विक स्तर पर प्रतीकात्मक खिलौनों की माँग दिन-ब-दिन बढ़ रही है। हिंदू विरासत से जुड़ाव को बढ़ावा अवनी मोदी सरकार और विरल मोदी की भाई-बहन की जोड़ी द्वारा स्थापित मोदी टॉयज की प्रेरणा उन्हें अपने बच्चों को हिंदू धर्म और विरासत के बारे में सिखाने की इच्छा से मिली। अवनी और विरल ने यह पहचाना की हिंदू धर्म के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक खिलौनों की आवश्यकता है। हिंदू देवी देवताओं से संबंधित मंत्र और किताबें बनाकर, मोदी टॉयज ने मनोरंजन को शिक्षा और उपयोगिता से जोड़ा है। मशहूर हस्तियों ने की मंत्र–गायन करने वाले इन खिलौनों की सराहना मोदी टॉयज के खिलौनों ने ना केवल बच्चों बल्कि बड़ों का भी दिल जीत लिया है। मिंडी कलिंग, सोहा अली खान और नेहा धूपिया जैसी कई मशहूर हस्तियों ने इनकी तारीफ की है। चाहे वह एन.आई.सी.यू में नवजात शिशु हो या नर्सिंग होम में कोई बुज़ुर्ग हो, इन खिलौनों ने सभी उम्र के लोगों के दिलों में अपनी एक विशेष जगह बना ली है।
जबलपुर। मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर और करेली रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नरसिंहपुर जिले में शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के कारण जबलपुर-इटारसी अपलाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे तक इस लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से बहाल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर और करेली रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी की ब्रेक वैन (आखिरी डिब्बा) पटरी से उतर गई। इटारसी देश के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन में से एक है।
मुंबई। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियों ने महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन के बाद रविवार को चौथे दिन खोज एवं बचाव अभियान फिर से शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि इस भूस्खलन में कम से कम 27 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ के एक अधिकारी के अनुसार, रविवार सुबह खोज एवं बचाव अभियान बहाल होने के बाद अभी तक कोई शव बरामद नहीं किया गया है। मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर तटीय रायगढ़ जिले की खालापुर तहसील में एक पहाड़ी पर स्थित आदिवासी गांव में बुधवार रात भूस्खलन हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि गांव के 48 में से कम से कम 17 मकान पूरी तरह से या आंशिक रूप से मलबे में दब गए। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि शनिवार को भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई, जबकि 81 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अंधेरे और खराब मौसम के कारण शनिवार रात को खोज एवं बचाव अभियान बंद कर दिया गया था। रविवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया। बचाव अभियान में मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, क्योंकि गांव तक जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं होने के कारण वहां मिट्टी की खुदाई करने वाले यंत्रों को ले जाना आसान नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक बरामद हुए 27 शवों में से 12 शव महिलाओं, 10 पुरुषों और चार बच्चों के हैं, जबकि एक व्यक्ति की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इरशालवाड़ी के निवासियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाना चाहिए।
गाजीपुर । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी की...