देहरादून । उत्तराखंड में आज (शुक्रवार) को भी नहीं होगा मौसम में सुधार। देहरादून के साथ ही 7 जिलों में झमाझम बारिश की आशंका जताई जा रही है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल यानी 22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन सात जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की आशंका है। जबकि अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
पहल टुडे
Your blog category
देहरादून । 16 लोगों की मौत के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्तर से कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य महाप्रबंधक, उत्तराखंड जल संस्थान ने अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल और उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक ने प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर, कुन्दन सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इस सम्बन्ध में गुरुवार को जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया है कि प्रथम दृष्ट्या अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल द्वारा विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाया गया है। हरदेव के पास एसटीपी का संचालन एवं रखरखाव करने वाली फर्म के कार्यों के समुचित अनुश्रवण का दायित्व था।
भदोही। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगरीय विकास अभिकरण...
सुलतानपुर, तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका...
गाजीपुर।संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य) ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का जाना हाल सदर...
लालगंज, प्रतापगढ़। जेठवारा थाना के खटवारा डेरवा निवासी हरी प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार...
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज शनिवार को रामपुर...
देहरादून फर्जी कागजात बनाकर दूसरे की जमीन का सौदाकर साढ़े चार करोड़ रुपये हड़पने वाले गिरोह के एक और सदस्य को क्लेमेंटटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ मेरठ में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के एक सदस्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। क्लेमेंटटाउन एसओ शिशुपाल राणा ने बताया कि बीती 17 मई को अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मणझूला जिला पौड़ी गढ़वाल ने तहरीर दी थी। बताया था कि उनके परिचित विजय कुमार गुप्ता एवं राधावल्लभ गुप्ता को भटनागर एवं वर्मा नाम के व्यक्तियों ने जमीन के सौदे के लिए रोहित पांडे और समीर कामयाब से मिलवाया। उन्होंने क्लेमेंटटाउन में मुख्य सहारनपुर रोड पर जमीन दिखाई। इसकी डील 11.50 करोड़ रुपये में तय की गई। इसके बाद उन्होंने 25 लाख बयाने के रूप में समीर कामयाब के खाते में और 5 लाख रुपये रोहित पांडे को नकद दे दिए। रोहित पांडे ने बताया था कि उक्त संपत्ति समीर की मां फातिमा बेगम के नाम है। जमीन के कागजात वकील को दिखाने के बाद समीर कामयाब ने उनके नाम रजिस्ट्री कराई। इसके बाद उन्होंने समीर कामयाब के खाते में कुल 2 करोड़ 40 लाख और एक करोड़ 85 लाख रुपये विजय सारस्वत और रोहित पांडे को नकद दिए। जब कब्जा दिलाने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। तहरीर के बाद समीर कामयाब, फातिमा, रोहित पांडे आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी समीर कामयाब को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, बुधवार को आरोपी रोहित पांडे को उसके मूल निवास पल्लवपुरम फेज-एक कैंट मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जमीन पर भूमाफिया जमाए हैं नजरें सहारनपुर रोड से लगी उक्त जमीन डीके मित्तल निवासी क्लेमेंटटाउन की है। एसओ शिशुपाल राणा ने बताया कि डीके मित्तल और उनकी पत्नी सुशीला मित्तल की मृत्यु 2021 में कोरोना के दौरान हो गई। उनका कोई वारिस न होने के कारण भूमाफिया जमीन पर नजरें गढ़ाए हुए हैं। पूर्व में भी उक्त जमीन का बाबर हुमायूं नाम के व्यक्ति ने फर्जी दानपत्र के माध्यम से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नौ बार बेचा था। इस संबंध में डीके मित्तल ने भी वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज कराया था।
देहरादून जिला प्रशासन की ओर से सब्जियों की मूल्य सूची सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की शुरुआत की गई, लेकिन बाजार में इस सूची से 30 से 50 प्रतिशत ज्यादा दामों पर सब्जियां बिकीं। जिसके बाद बृहस्पतिवार को डीएम के निर्देश पर टीमें सब्जी मंडी में उतरी और दुकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से मुनाफाखोरी पर तो पूरी तरह लगाम नहीं लगी, लेकिन सब्जियों के दाम में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को 120 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर बृहस्पतिवार को 80 से 100 रुपये किलो बिका, जबकि 320 रुपये किलो बिक रहा अदरक 240 रुपये किलो पर पहुंच गया। जिला प्रशासन का कहना है कि टीमें लगातार कार्रवाई जारी रखेंगी। गौरतलब हो कि सब्जी की बिक्री में मुनाफाखोरी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिला प्रशासन मंडी समिति के थोक व फुटकर के रेट जारी कर रही है। यह वह रेट लिस्ट है, जिस पर सब्जी विक्रेता सब्जी खरीद रहे हैं। लेकिन, फुटकर में विक्रेता और मुनाफाखोर 30 से 50 फीसदी अधिक दाम पर सब्जी बेचते रहे। जिसके बाद प्रशासन छापा मारने के लिए टीमें मंडियों में उतारी।
देहरादून उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। देहरादून समेत सात जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन सात जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की आशंका है। जबकि अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी कल यानी 22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।