नई दिल्ली मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपये उछलकर 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। डॉलर इंडेक्स में मामूली गिरावट बुधवार को डॉलर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.75 के लेवल पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि एफओएमसी की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,970 डॉलर प्रति औंस और 24.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। आज की प्रमुख घटना एफओएमसी मौद्रिक नीति निर्णय है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है, ऐसे में बाजार के अधिकांश प्रतिभागियों का मानना है कि यह ब्याज दरों आखिरी वृद्धि हो सकती है। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के सहायक उपाध्यक्ष (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह के अनुसार फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख को बरकरार रखने की उम्मीद है क्योंकि इसका लक्ष्य मुद्रास्फीति पर लगाम लगाना है।
देश विदेश
, नई दिल्ली भारत 5जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे विकसित देशों से काफी आगे है। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक, भारत में 5जी डाउनलोड की औसत स्पीड 301.6 एमबीपीसी है। यह अमेरिका के 138.2 एमबीपीसी से 2.18, जापान के 156.5 से 1.92 और जर्मनी के 143.2 एमबीपीएस से 2.10 गुना अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू के लोगों को सबसे कम 48.2 एमबीपीएस की...
नई दिल्ली बैंकों ने फंसे कर्जों का बोझ कम करने के लिए सरकार और आरबीआई के उपायों की बदौलत नौ साल में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बकाया वसूली की है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने इस अवधि में कुल 10,16,617 करोड़ की वसूली की है। बड़े कर्जों से संबंधित आंकड़ों के केंद्रीय संग्राहक के मुताबिक, अधिसूचित बैंकों...
राजेश पाण्डेय, पहल टुडे मऊ: जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत...
बृजेश मिश्र, पहल टुडे मऊ में AAP कार्यकर्ता एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे:...
नई दिल्ली । अगर आप भी गोल्ड या फिर सिल्वर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। देश में गुरुवार को सोने की कीमत 184 रुपये बढ़कर 59,645 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 184 रुपये या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 59,645 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आज गोल्ड में 3,702 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत बढ़कर 2,018.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमत में भी बढ़त देश में चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिल है। गुरुवार को चांदी की कीमत 578 रुपये बढ़कर 75,902 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 578 रुपये या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 18,245 लॉट में 75,902 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.78 प्रतिशत बढ़कर 25.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। क्या है सोने का भाव? गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत इस तरह हैं- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,640 रुपये है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 60,640 रुपये में बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,540 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,490 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,490 रुपये पर बिक रहा है। बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,490 रुपये का है।...
निराशा और चिंता मनुष्य के जीवन की प्रगति के बड़े बाधक हैंl निराशा को...
सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग अपने प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का विनिर्माण भारत में ही करेगी। कंपनी को भरोसा है कि हाल ही में पेश अपने मुड़ने वाले (फोल्डेबल) फोन से वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सैमसंग की योजना अपने सबसे महंगे उपकरणों को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को पेश करने की है। इनके लिए बुकिंग 27 जुलाई की मध्यरात्रि से होगी। सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे बी पार्क ने कहा, ‘‘गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी फ्लिप 5 दोनों का विनिर्माण कंपनी के नोएडा कारखाने में किया जाएगा।’’ बाजार शोध और विश्लेषण फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे। सैमसंग ने फोल्ड 4 और फ्लिप 4 श्रृंखला के उत्पादों का भारत में विनिर्माण दिसंबर में शुरू किया था। इन उत्पादों को बाजार में उतारने के चार माह बाद भारत में इनका उत्पादन शुरू हुआ था। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुल्लन ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं को शुरुआत से ही ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी फोल्ड 5 और गैलेक्स फ्लिप 5 फोन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में लोग अपने उत्पादों का मूल्य चाहते हैं। ‘‘मैंने ग्रामीण बाजारों में भी ऐसा ही देखा है। यदि ग्राहकों को यह मिलता है, तो नई श्रेणियों में भी स्वीकार्यता देखने को मिलती है।’’ गैलेक्सी फोल्ड 5 का दाम 1.54 लाख से 1.85 लाख रुपये के बीच होगा। इसकी आंतरिक स्टोरेज क्षमता 256 जीबी से एक टीबी तक होगी। वहीं गैलेक्सी फ्लिप 5 भारत में 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये में उपलब्ध होगा। बाजार शोध एवं विश्लेषण कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च का अनुमान है कि फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की बिक्री वैश्विक स्तर पर 2027 में 10.15 करोड़ इकाई पर पहुंच जाएगी। 2026 में यह 7.86 करोड़ इकाई रहेगी। इस बाजार पर सैमसंग और एप्पल का दबदबा रहेगा। एक बाजार अनुसंधान फर्म के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग सबसे आगे रही है। कंपनी 5जी उपकरणों के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट और आईपीएक्स 8 प्रमाणन से लैस हैं। इसका मतलब है कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे।
नयी दिल्ली। न्यूवेब टेक्नोलॉजीज का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 500 रुपये पर 89 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 947 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। यह निर्गम मूल्य की तुलना में 89.4 प्रतिशत अधिक है। बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य पर 88.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 942.50 रुपये पर हुई। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 90.36 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 631 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। दिल्ली-एनसीआर की न्यूवेब टेक्नोलॉजीज एक प्रमुख कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी है।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर अंतिम फैसला लेने के लिए 2 अगस्त को वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेगी, हालांकि अधिकारियों ने कहा कि प्रस्ताव पर कोई पीछे नहीं हटना है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आवश्यक कानूनी संशोधन और नियमों में बदलाव के बारे में विवरण बैठक में परिषद के सामने रखा जाएगा। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए जीएसटी परिषद 2 अगस्त को वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगी। अधिकारी ने कहा, हम जीएसटी कानून और नियमों में प्रस्तावित बदलावों को परिषद की मंजूरी के लिए रखेंगे। हालांकि अधिकारी ने कहा कि दर पर कोई पुनर्विचार नहीं हुआ है, लेकिन यह मुद्दा कि क्या 28 प्रतिशत जीएसटी लेवी प्रवेश मूल्य पर होनी चाहिए या प्रत्येक शर्त पर परिषद द्वारा अपनी बैठक में हल किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव में कोई संशोधन नहीं है। पिछली बैठक में परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जीएसटी कानून और नियमों में संशोधन को मंजूरी के लिए परिषद में रखा जाएगा। पिछला निर्णय केवल सैद्धांतिक था। कानूनी संशोधन दर के बारे में विशिष्ट विवरण प्रदान करेगा, अंकित मूल्य की पद्धति जिस पर ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी दर लगाई जाएगी। इस महीने की शुरुआत में जीएसटी परिषद के फैसले के बाद प्रारंभिक समझ यह थी कि कार्यान्वयन रूपरेखा वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने वाले नियमों में तय की जाएगी और कानूनी संशोधन के लिए परिषद में बाद में विचार-विमर्श के बाद मंजूरी ली जाएगी। परिषद के अध्यक्ष, जो केंद्रीय वित्त मंत्री हैं, से अनुमोदन प्राप्त होता है। 11 जुलाई को जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ के लिए पूर्ण अंकित मूल्य पर एक समान 28 प्रतिशत कर लगाने का निर्णय लिया था। सरकार से अपेक्षा की गई थी कि वह संसद के मानसून सत्र में इसे सुविधाजनक बनाने के लिए एक कानूनी संशोधन लाएगी ताकि कार्रवाई योग्य दावे के तहत ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ को शामिल किया जा सके और इसलिए, कौशल या मौका के खेल के लिए कोई भेद किए बिना इन श्रेणियों के कराधान की सुविधा प्रदान की जाएगी।