इंदौर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर आ रहे हैं। इसके चलते यातायात प्रबंधन पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने बताया कि कनकेश्वरी मैदान में दोपहर तीन बजे कार्यक्रम होगा। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गृह मंत्री का एयरपोर्ट से होटल का रूट गृह मंत्री शाह एयरपोर्ट टी, थाना एरोड्रम के सामने, कालानी नगर चौराहा, वायरलेस-टी, किला मैदान, महेश गार्ड लाइन, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भंडारी तिराहा, कुलकर्णी भट्टा, सुभाष नगर, परदेशीपुरा चौराहा, कनकेश्वरी मन्दिर, आइटीआइ, एक्सिस बैंक तिराहा, धन्नालाल चौकसे लेफ्ट टर्न होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद वे मारुति नगर चौराहा, बापट चौराहा से होते हुए मैरियट पहुंचेंगे। भारी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग उज्जैन से लवकुश चौराहे की ओर आने-जाने वाले भारी/मालवाहक वाहन सांवेर से बाएं मुड़कर क्षिप्रा होते हुए इंदौर, पीथमपुर, धार की ओर आ-जा सकेंगे। इंदौर शहर/राऊ, मांगलिया बायपास से आने-जाने वाले भारी/मालवाहक वाहन क्षिप्रा से होकर सांवेर होकर उज्जैन आ-जा सकेंगे। जनसामान्य के लिए यातायात मार्ग विजय नगर से लवकुश चौराहे तक आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवास नाका/विजय नगर से रसोमा चौराहा, एलआइजी चौराहा, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा से रीगल तिराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता या राजवाड़ा की ओर आ-जा सकेंगे। इसी प्रकार विजय नगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, पिपलियाहाना चौराहा या रिंग रोड से वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा। अलग–अलग क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के लिए परिवर्तित मार्ग – झाबुआ, आलीराजपुर, धार के कार्यकर्ताओं के वाहन बेटमा, नावदा पंथ अंडर ब्रिज से लेफ्ट टर्न लेकर सुपर कारिडोर, लवकुश चौराहा, एमआर-10 ओवर ब्रिज, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर कार्यकर्ताओं को उतारने के बाद सभी वाहन निर्माणाधीन आइएसबीटी के मैदान में खड़े होंगे। – सांवेर और विधानसभा क्षेत्र-1 से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन लवकुश चौराहा, एमआर-10 ओवर ब्रिज, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर कार्यकर्ताओं को उतारेंगे। – बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन राऊ, बायपास से होकर कनाडिया ओवर ब्रिज के आगे लेफ्ट कट पाइंट से सर्विस रोड होटल द पार्क, लाभगंगा चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा, बाम्बे हास्पिटल चौराहा, देवास नाका/ निरंजनपुर चौराहा, 136 स्कीम चौराहा होकर बापट चौराहें पर कार्यकर्ताओं को उतारने के बाद सभी वाहन यू टर्न लेकर नक्षत्र गार्डन के पीछे सिका स्कूल के सामने खाली मैदान/ रोड पर पार्किंग में खड़े होंगे। – विधानसभा सांवेर के क्षिप्रा, मांगलिया की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन देवास नाका से होकर कार्यक्रम स्थल के पास बापट चौराहे पर कार्यकर्ताओं को उतारने के बाद सभी वाहनों को नक्षत्र गार्डन के पीछे सिका स्कूल के सामने खाली मैदान/रोड पर खड़ा करेंगे।...
देश विदेश
भारतीय वाहन बाजार में टू-व्हीलर्स की मांग हमेशा से रही है। इसमें भी स्कूटरों पर ग्राहकों ने अपना प्यार सबसे ज्यादा लुटाया है। बाजार में अपनी लंबी मौजूदगी के साथ, स्कूटर जाहिर तौर पर समय के साथ विकसित हुए हैं। अपनी व्यावहारिकता और व्यवहार्यता के कारण, वे रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले यात्रियों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले इस स्कूटर को खरीदते समय ग्राहक कई चीजों के साथ इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है कि इसका माइलेज कितना है। भारतीय बाजार में कई स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप एक बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, यहां हम आपको सबसे ज्यादा माइलेज वाले टॉप-5 स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं। Yamaha Fascino Hybrid 125 Yamaha Fascino के माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 125cc स्कूटर होने का दावा किया जाता है। इस स्कूटर का माइलेज 68.75 किमी प्रति लीटर आंका गया है। Yamaha Fascino स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन 8.2PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक स्मार्ट मोटर जनरेटर से जुड़ा है, जो ट्रैफिक वाली सड़कों में, जहां स्कूटर को तुरंत रोकना और आगे बढ़ाना पड़ता है, एक्सीलरेशन में मदद के लिए टॉर्क असिस्ट सिस्टम के रूप में काम करता है। कितनी है कीमत नई Fascino 125 की कीमतें ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 79,100 रुपये से शुरू होती हैं और SPL डिस्क वेरिएंट के लिए 92,030 रुपये तक जाती हैं। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं। Yamaha Rayzr 125...
Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने हाल ही में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air (एस1 एयर) के लिए बुकिंग शुरू की है। इसके साथ ही टू-व्हीलर निर्माता ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में सिर्फ S1 Air और S1 Pro ही बेचेगी। S1 एयर के लिए खरीद विंडो इस समय सिर्फ S1 कम्युनिटी और रिजर्वर्स के लिए लाइव है। बैटरी चार्जिंग और रेंज ओला ने S1 Air को 3 kWh बैटरी पैक से लैस किया है। ओला का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज दे सकता है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। पावर और स्पीड स्कूटर एक हब मोटर के साथ आता है जो अधिकतम 4.5 किलोवाट का पावर आउटपुट जेनरेट कर सकता है। यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि 5.7 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। फीचर्स...
नई दिल्ली Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) और Harley-Davidson (हार्ले-डेविडसन) ने इस महीने की शुरुआत में X440 मोटरसाइकिल को लाने का एलान किया और कंपनियों का कहना है कि उनकी पहली पेशकश को “ग्राहक बुकिंग में बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।” दुनिया में सबसे सस्ती हार्ले की मजबूत मांग को देखते हुए, हीरो ने घोषणा की है कि वह 3 अगस्त, 2023 को हार्ले-डेविडसन X440 के लिए बुकिंग विंडो बंद कर देगी। कंपनी अगली बुकिंग विंडो की घोषणा बाद में और कीमत में बढ़ोतरी के साथ करेगी। डिलीवरी हीरो मोटोकॉर्प ने यह नहीं बताया है कि कंपनी को X440 के लिए कितनी बुकिंग मिली हैं। कंपनी 1 सितंबर से राष्ट्रीय स्तर पर प्री-बुक किए गए ग्राहकों के लिए टेस्ट राइड शुरू करेगी। कंपनी की घोषणा के मुताबिक 3 अगस्त से पहले X440 की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को अक्तूबर से शुरू होने वाली डिलीवरी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। हीरो ने पुष्टि की है कि बुकिंग की तारीखों के अनुसार डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी। बुकिंग डिटेल्स हार्ले-डेविडसन X440 को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर 5,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान में बुक कर सकते हैं। डिलीवरी हीरो के नए ‘2.0’ प्रीमियम नेटवर्क डीलरशिप के जरिए की जाएगी जो जल्द ही पेश किया जाएगा। नए डीलर आउटलेट में न सिर्फ X440 बल्कि हीरो की प्रीमियम पेशकश के साथ-साथ Vida इलेक्ट्रिक ब्रांड भी होंगे। हाल ही में, हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो-हार्ले सहयोग की अगली मोटरसाइकिल की ओर इशारा करते हुए ‘नाइटस्टर 440’ को ट्रेडमार्क किया है। हार्ले-डेविडसन X440 की हाई डिमांड के बारे में, हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ, निरंजन गुप्ता ने कहा, “हार्ले-डेविडसन X440 के लिए पूछताछ और बुकिंग की बढ़ती आमद को देखकर खुशी हो रही है। अब तक की मात्रा हमारी उम्मीदों से ज्यादा हो गई है और हम एक ऐसे पॉइन्ट पर पहुंच गए हैं जहां हमने ऑनलाइन बुकिंग चैनल को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। यह रिस्पॉन्स हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के प्रति राइडिंग के उत्साही लोगों के ब्रांड प्रेम और विश्वास को दर्शाती है। जैसा कि हम हार्ले-डेविडसन X440 के उत्पादन और डिलीवरी की तैयारी कर रहे हैं, हम ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास पावर, परफॉर्मेंस और मूल्य प्रस्ताव के साथ एक असाधारण राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए आश्वस्त हैं।” कीमत नई सिंगल-सिलेंडर हार्ले का उत्पादन हीरो राजस्थान के नीमराना में अपने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में करेगी। दोपहिया वाहन की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह मोटरसाइकिल की उच्च मांग को देखते हुए X440 का उत्पादन बढ़ा रही है। हार्ले-डेविडसन X440 को 3 जुलाई को बेस डेनिम वैरिएंट के लिए 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं विविड वैरिएंट के लिए 2.49 लाख रुपये और टॉप-स्पेक एस वैरिएंट के लिए 2.69 लाख रुपये कीमत तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं।
नई दिल्ली डिजिटल वर्ल्ड में फोटो क्लिक करने से लेकर पेमेंट करने और ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया तक हर काम के लिए हम स्मार्टफोन की मदद लेते हैं। ऐसे में एक बड़ा खतरा हैकिंग और डाटा लीक को लेकर रहता है। कम्प्यूटर के मुकाबले फोन को हैक करना हैकर्स के लिए आसान है। यदि आपका फोन में सिस्टम का बंद होना और रीस्टार्ट होना, फोन का अचानक से स्लो हो जाना, बैटरी का जल्दी खत्म होना जैसी दिक्कते हो रही हैं, तो हो सकता है कि आपका फोन कथित रूप से हैक हो गया हो। आपके लिए इस खबर में कुछ टिप्स बताई जा रही हैं, जो आपका फोन तुरंत ठीक करने में मददगार हो सकती हैं। अनजान एप दिखते ही डिलीट करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एंड्रॉयड या आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, आपको ऑफिशियल एप स्टोर के बाहर एप डाउनलोड करने से पहले हमेशा दो बार सोचना चाहिए। उनमें खतरनाक मैलवेयर हो सकते हैं। यह हैक होने का एकमात्र तरीका नहीं है। सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय आप गलती से भी मैलिसियस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। अपने फोन की गतिविधि पर लगातार नजर रखें, और कोई भी अनजान एप दिखने पर उसे तुरंत फोन से डिलीट करें। फोन को सिक्योर मोड में रीस्टार्ट करें सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करें। ध्यान दें कि कई बार आसानी से हल होने वाली समस्याएं इससे ठीक हो जाती हैं। वहीं कुछ फोन बूट करने पर सिक्योर मोड में चालू हो जाते हैं जिससे आप समस्या के पीछे के कारण का पता लगा सकते हैं और उन्हें ठीक भी कर सकते हैं। एंटीवायरस स्कैन अपने फोन को एक अच्छा एंटीवायरस एप के माध्यम से स्कैन करें। ऐसा करने से फोन में मौजूद वायरस और मैलवेयर की पहचान की जा सकती है और उसे फिक्स किया जा सकता है। रिस्टोर डिफॉल्ट सेटिंग यदि समस्या अब भी बनी हुई है, तो आप अपने फोन को फैक्टरी रीसेट करके डिफॉल्ट सेटिंग को रिस्टोर कर सकते हैं। यह फोन से सभी अजीब सेटिंग्स को हटा देगा और फोन को सामान्य रूप से काम करने में मदद कर सकता है। ध्यान दें कि फैक्टरी रीसेट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप बना लें क्योंकि यह आपके फोन से सभी मौजूद डाटा को डिलीट कर देगा। सॉफ्टवेयर अपडेट करें अपने फोन के सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट अपडेट से अपग्रेड करें। सॉफ्टवेयर अपडेट बग्स को फिक्स करने के साथ-साथ फोन की सिक्योरिटी को भी बढ़ाता है। ऐसे से फोन के हैक होने की संभावना काफी कम हो जाती है। यदि ये सामान्य उपाय समस्या को ठीक नहीं कर पा रहे हैं या आपको लगता है कि आपका फोन गंभीर रूप से हैक हो गया है, तो आपको एक टेक्निकल विशेषज्ञ या अपने फोन निर्माता की सहायता लेनी चाहिए। कई बार फोन को आपकी जासूसी के लिए किसी जानकार व्यक्ति द्वारा भी हैक किया जा सकता है। ऐसे में आपको साइबर पुलिस की भी मदद लेनी चाहिए।
नई दिल्ली Moto G14 की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। एक अगस्त को Moto G14 को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले Moto G14 की कीमत लीक हो गई है। फोन के कई सारे फीचर्स भी सामने आए हैं। Moto G14 की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट Moto G14 की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Moto G14 में...
नई दिल्ली एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही ट्विटर का नाम बदला है। ट्विटर की पुरानी चिड़िया अब गायब हो गई है और उसकी जगह X ने ले ली है। अब एलन मस्क ने कहा है कि X के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। X मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 540 मिलियन यानी 54 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। एलन मस्क ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। एलन मस्क...
नई दिल्ली केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कनाडा सरकार के अधिकारियों का रूप धारण करने वाले कथित जालसाजों के परिसरों की तलाशी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार कनाडा के अधिकारियों से कथित धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद एजेंसी ने 11 मई को मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने स्थानीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की और दो आरोपियों साहिल पाल और आशीष भंबानी के परिसरों पर मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया। सीबीआई ने क्रिप्टो धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में आरोपियों के परिसरों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक आरोपी के परिसर से करीब एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। एजेंसी के अनुसार आरोपी खुद को कनाडा में सरकारी अधिकारी...
नई दिल्ली कतर का सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) कथित तौर पर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब खाड़ी देशों के फंड भारतीय बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाने को गति देने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्यूआईए रिलायंस रिटेल वेंचर्स में माइनॉरिटी स्टेक खरीदने पर...
गांधीनगर भारत वैश्विक मूल्य शृंखला में भरोसेमंद व अग्रणी भागीदार बनने के लिए सेमीकंडक्टर के विनिर्माण से लेकर डिजाइन पर भारी जोर दे रहा है। इस वजह से फॉक्सकॉन के अलावा अन्य बड़ी विदेशी कंपनियां भी भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में दिलचस्पी दिखा रही हैं। इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए एक ओर जहां सेमीकंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी 2.75 अरब डॉलर की लागत वाली गुजरात में देश का पहला चिप विनिर्माण प्लांट लगाने वाली है, वहीं अमेरिका की ही एक और बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) ने भी भारत में अगले 5 साल में 40 करोड़ डॉलर (करीब 3,300 करोड़ रुपये) के निवेश करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गांधीनगर में हो रही सेमीकॉन इंडिया...