May 9, 2024

सोनभद्र। जिला अस्पताल परिसर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर के के पांडेय ने बताया कि, बीते महीने 20 फरवरी से 31 मार्च तक 417 मरीज के सफल ऑपरेशन किए गए जिसमें मरीज को दवा इलाज देकर उनसे फोन के माध्यम से पुष्टि की गई तो पहले से बेहद आराम है। वहीं जिला अस्पताल में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि, जिला अस्पताल परिसर में मोतियाबिंद जैसे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का समुचित निशुल्क इलाज दवा ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें पांच डॉक्टर का पैनल लगाया गया है। जिनमें चार डॉक्टर ऑपरेशन करते हैं। दवा इलाज के माध्यम से मरीजों का फीडबैक भी लिया जाता है। श्वेता सिंह ने बताया कि, 20 फरवरी से 31 मार्च के बीच में डॉ प्रदीप कुमार द्वारा 181 मरीजो का ऑपरेशन किया गया तो वही डॉ के के पांडेय द्वारा 152, डॉक्टर बी के श्रीवास्तव द्वारा 44 एवं डॉक्टर रश्मि राय द्वारा 40, टोटल 417 मरीजों का महीने भर में सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए गए। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि, पूरे साल में लगभग 996 मरीज का सफल ऑपरेशन मोतियाबिंद का किया गया। इस दौरान 3922 मरीज का दवा इलाज कर चश्मा जांच कराया गया। इस दौरान चिकित्सक मरीजों से फोन के माध्यम से फीडबैक लेते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए, जिनमें दवा इलाज ऑपरेशन से काफी सुधार प्राप्त हुआ। उन्होँने बताया कि, जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन को लेकर मरीज ना प्राइवेट अस्पतालों व ना दलालों के फेर में पड़े। गंभीर बीमारियों के निशुल्क दवा इलाज के लिए जिला अस्पताल संपर्क कर अपने बीमारी का समुचित इलाज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *