September 8, 2024
Case filed against head representative who misbehaved with female accountant

Case filed against head representative who misbehaved with female accountant

महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज 
 मुकदमा दर्ज कराने के लिए लेखपालो ने किया थाना दिवस का बहिष्कार।
कुशीनगर। जनपद के पडरौना तहसील क्षेत्र पगरा बुजुर्ग गाव के ग्राम प्रतिनिधि द्वारा महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने को लेकर जिले के लेखपालो ने शनिवार को आयोजित थाना दिवस का बहिष्कार कर दिया है। लेखपालो ने यह कदम कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गया। मजे की बात यह है कि लेखपालो जब थाना दिवस का बहिष्कार किया तो कोतवाली पुलिस आनन-फानन मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गयी है। पडरौन तहसील क्षेत्र के हल्का 62 में तैनात लेखपाल शालिनी ने को कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि वह 4 जनवरी को अपराह्न लगभग तीन बजे ग्रामसभा पगरा बुजुर्ग में पैमाइश कार्य के लिए गयी हुई थी। इस दरम्यान अखिलेश गोड़ पुत्र पारसनाथ गोड बिना किसी बात के आकर सरकारी कार्य को करने से रोकने लगे। इस उन्हें मना किया गया तो वह मुझे भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारपीट व हाथापाई करने लगा। लेखपाल शालिनी का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश गोड ने उनके हाथ से  सरकारी अभिलेख छीनकर कुछ कागजात फाड़ दिया और कहा कि दुबारा यहा पैमाइश करने आयी तो जान से मार दूंगा। इसके बाद वह डरी-सहमी घटना स्थल  से जान बचाकर अभिलेख लेकर वहा भागी। महिला लेखपाल ने अपने तहरीर में कहा है कि वह काफी डरी सहमी है अगर भविष्य मे उनके साथ कुछ होता है तो इसके लिए अखिलेश गोड जिम्मेदार होगें। उन्होंने लिखा है कि पूर्व मे भी आरोपी द्वारा सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *