November 24, 2024
7

महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकास खंड तुलसीपुर के पटोहा कोट ग्राम पंचायत के कोटेदार के मृत्यु के बाद राशन की दुकान रूपनगर में संबद्ध कर दिया गया था। जिससे पटोहा कोट के कार्ड धारको को रूप नगर की राशन की दुकान पर राशन मिलता है। पटोहा कोट ग्राम पंचायत में लगभग 146 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक , हैं तो वही अंत्योदय के 48 कार्डधारकों ने घटतौली तथा जबरन चावल न देने का आरोप में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।कार्ड धारको ने कोटेदार की मनमानी की जांच कर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है।ग्राम प्रधान पटोहा कोट केशरी सिंह ने उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।कार्ड धारको ने आरोप लगाया है कि रुपनगर के कोटेदार रमेश कुमार के घर पर जब हम लोग खाद्यान लेने जाते हैं। कोटेदार व उनके परिवार के लोग मिलकर दुर्व्यवहार करने के साथ ही यूनिट के सापेक्ष खाद्यान पांच किलो तक कम देते हैं।खाद्यान में केवल गेहूं ही दिया जा रहा। दो महीने से चावल कार्डधारकों को नहीं दिया गया है। कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार अंगूठा लगवा कर दूसरे दिन आने को कहते हैं। जब दूसरे दिन कार्ड धारक राशन लेने के लिए दुकान पर जाते हैं तो कोटेदार दुकान छोड़कर गायब रहते हैं।गाँव के ही व्यक्ति पिंटू यादव से राशन वितरण करवाते हैं जो यूनिट के सापेक्ष राशन न देकर मनमानी तरीके से राशन देते हैं। कार्ड धारक नरेंद्र कुमार,छत्रपाल, सुनीता,कुसमा,हेरावन,मझिला,माधुरी,
कृष्णावती,राम बहादुर, शकुंतला,फूलमता आदि कार्ड धारकों ने प्रदर्शन करके कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। पूर्ति निरीक्षक तुलसीपुर शिवकुमार प्रजापति ने बताया की जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *