गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डा.ईराज राजा ने पद भार ग्रहण करने के दूसरे दिन सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की। पुलिस अधीक्षक डा.ईराज राजा ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखना, जनसुनवाई, महिला संबंधी अपराधों में कठोर कार्यवाही, जनशिकायतों का निस्तारण, एफआईआर रजिस्ट्रेशन एवं सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। मोहर्रम और सावन माह के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मोहर्रम हेतु जो जैसे पहले से होता रहा है वह उसी प्रकार चलता रहेगा। उसमें किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। जुलूस के दौरान पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। पुलिस अधिकारी इस मामले में पहले से लगे हुए हैं। साथ ही ड्रोन से भी जुलूस की निगरानी की जाएगी ताकि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इसी प्रकार सावन के महीने में भी जिस तरह से जिस व्यवस्था से पहले से जल भरने और कांवरियों के आने जाने की व्यवस्था रही है, उसे भी सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा।
इसके उपरान्त उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों तथा सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले के थाना क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने टॉप टेन अपराधियों, गुंडों, माफियाओं तथा अन्य अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए सभी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।