
गाजीपुर – आज दिनांक 24/02/2025 को प्रधानमंत्री जी ने भागलपुर से बटन दबाकर जनपद के किसानों को पीएम किसान निधि से लाभान्वित किया। जनपद में 442000 किसानों का डाटा प्रेषित किया गया था। जिनके खाते में किसान सम्मान निधि प्राप्त हुई। भागलपुर से प्रसारित कार्यक्रम का प्रसारण पूरे जनपद में कराया गया, जो कि दोनों कृषि विज्ञान केंद्र व जनपद के 16 विकास खंड में स्थित कृषि निवेश केंद्र से इसका प्रसारण किसानों को दिखाया गया। दोनों कृषि विज्ञान केन्द्रो में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को तकनीकी ज्ञान तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। आंकुशपुर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा त्वरित मक्का योजना अन्तर्गत कृषक बृषकेतु सिंह एवं देवेंद्र यादव दीनापुर निवासी विकास खंड करंडा को मक्के की खेती के प्रदर्शन के लिए निःशुल्क बीज उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में डॉ अमरेश सिंह, डॉक्टर नरेंद्र यादव, डॉक्टर शशांक शेखर के अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान तेज बहादुर सिंह ग्राम ऑकशपुर लल्लन शर्मा ग्राम सहेड़ी. दूधनाथ, केदार यादव भीतुआ से उपस्थित रहे है। इसी प्रकार से कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर में राकेश कुमार व शुभम कुमार गौतम को अनुदानित स्प्रेयर मशीन को वितरित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, केवीके अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पीजी कॉलेज के डॉक्टर जे पी सिंह, डॉक्टर मनोज मिश्रा व जिला कृषि अधिकारी के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज में बड़ी संख्या में किसान तथा छात्र भी कार्यक्रम में शामिल हुए।