July 27, 2024
https://mail.google.com/mail/u/0?ui=2&ik=2a0c7237c9&attid=0.1&permmsgid=msg-f:1787971773298463053&th=18d026dacfe1514d&view=att&disp=safe&realattid=18d021d2701e3086f251

https://mail.google.com/mail/u/0?ui=2&ik=2a0c7237c9&attid=0.1&permmsgid=msg-f:1787971773298463053&th=18d026dacfe1514d&view=att&disp=safe&realattid=18d021d2701e3086f251

 बु वि सेना ने निकाली बुन्देलखण्ड प्रान्त के समर्थन मे विशाल दोपहिया जनजागरण रैली
हजारों की संख्या में बुंदेलखंड प्रांत के समर्थक हुए शामिल
ललितपुर – बुन्देलखण्ड विकास सेना ने  पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के समर्थन में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में   एक विशाल  दोपहिया वाहन रैली निकाली । उक्त दोपहिया वाहन रैली कुश कुटी से प्रारम्भ होकर आजाद चौक ,सावरकर चौक , घंटाघर , तुवन चौराहे से होते हुए शहर की प्रमुख सड़कों पर बु. वि. सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई । ” यू पी  एम पी तोड़ दो , बुन्देलखण्ड को जोड़ दो ” , तथा ” हर बुन्देलखण्डी का एक ही नारा पृथक बुन्देलखण्ड बने हमारा ” के गगनभेदी नारों के साथ वातावरण गुंजायमान हो गया ।
   रैली के उपरान्त बु. वि सेना ने पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण तथा बुन्देलखण्ड में व्याप्त सड़क , बिजली , पानी , अशिक्षा , बेरोजगारी , दैवीय आपदाओं से पस्त किसानों की समस्यायें , औद्योगिक विकास की कमी आदि समस्याओं के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया । साथ ही यह मांग की 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त का निर्माण करके बुन्देलखण्डवासियों के जीवन में खुशहाली लायें इस मौके पर बु. वि. सेना के केन्द्रीय प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना बुन्देलखण्डवासियों की समग्र खुशहाली और विकास के बगैर असम्भव है   बु.वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि हमारा संगठन आगे भी ऐसी जनजागरण अभियानों और चौपालों  का आयोजन करता रहेगा ।   जन-जागरण रैली में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , महेन्द्र अग्निहोत्री , लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा , राजेन्द्र गुप्ता , मनोज शर्मा ,  विजय जैन कटपीस , सुनील अग्रवाल , अनूप ताम्रकार , मुहम्मद फहीम  ,  सुधेश नायक , कदीर खान , मुकेश मुड़रा , राजीव पटवारी , राजकुमार कुशवाहा , सिद्धार्थ शर्मा , अमरसिंह बुन्देला , विजय उपाध्याय , नीरज कामरेड ,धर्मेन्द्र रूपेश , रवि रैकवार , अशोक शिवाजी , महेन्द्र सोनी , कपिल देव , कैलाश राय , अजय यादव , के. के. साहू , कन्नू रीजा , अनिल सैनी ,  आनंदमोहन दुबे , सलीम मंसूरी , विनोद साहू ,  मनोज कामरेड , पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , आयुष सैनी , मुन्ना राजा , रजनीश पुरोहित , अनुज ताम्रकार , खशाल बरार , बी. डी चन्देल , भैय्यन कुशवाहा , परवेज पठान , टिंकू सोनी गफर खान , गौरव विश्वकर्मा , कामता भट्ट  शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *