बीईओ के निर्देशन में आकर्षण का केंद्र बना बीआरसी गजाधरपुर
बहराइच l बेसिक शिक्षा विभाग की विकास खण्ड स्तरीय समस्त गतिविधियां सम्बन्धित ब्लॉक संसाधन केंद्र से संचालित होती है जिसका संचालन बीईओ के निर्देशन में होता है। फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर में स्थापित बीआरसी इस समय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मौजूदा बीईओ अनुराग मिश्रा लगभग 5 माह पूर्व फखरपुर ब्लॉक में आए और तब से लगातार अपने कुशल निर्देशन में बीआरसी गजाधरपुर का सौंदर्यीकरण हेतु बीआरसी को सीसीटीवी कैमरों से युक्त कराते हुए साफ सफाई, रंगाई पुताई और लिखावट से भव्य और आकर्षण बना दिया है। शाम के समय बीआरसी भवन पर लटकती हुई रंग बिरंगी लाइट वाली झालरें ऐसा अनुपम दृश्य बिखेरती है कि देखने वालो का मन मोह उठता है। गजाधरपुर के स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समय बीआरसी का जो भव्य और आकर्षण रूप बना है वो नए आए खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के कुशल कार्य प्रणाली का परिणाम है, इससे पहले कभी इतना सुंदर बीआरसी नही दिखा था। शिक्षक रवींद्र मिश्रा,मिथिलेश मिश्रा,प्रेम अवस्थी,अरुण अवस्थी,अमित,राजेश तिवारी,जमील,उमेश आदि ने बताया कि सोप बैंक की स्थापना, लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और अभिभावकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए छात्र छात्राओं के शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए भी बीईओ जाने जाते है। अपने इन्हीं नवाचारों के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके है। सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा बीईओ द्वारा संचालित सोप बैंक की सराहना विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया जा चुका है।