ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने गणतंत्र दिवस पर निकली यातायात नियमों से प्रेरित रैली निकाली। मथुरा:ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया भावना लाइब्रेरी पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली, मुख्य अतिथि के रूप में बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया | विशिष्ट अतिथि पार्षद अभिजीत चौधरी ने कहा बच्चे अपने समाज के प्रति जागरूक होकर समाज की करें सेवा और अपने लक्ष्य को करें प्राप्त | समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार समाज की सेवा कर रही है और युवाओं का लगातार इसमें अपनी सहभागिता निभाते हैं और आगे भी इसी तरह सहयोग करते रहेंगे | कार्यक्रम के संयोजक व भावना लाइब्रेरी निर्देशक गगन अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस अवसर पर नशाखोरी से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विंटेज कार भारत माता का स्वरूप नन्ही बच्ची को लेकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई इस रैली के माध्यम से एकता और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य रहा | रैली में बीएसए पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, नरेंद्र दीक्षित, हेमंत कुमार अग्रवाल, नितिन मित्तल, मनोज कुमार, दीपक वर्मा , पूजा वर्मा, सविता ठाकुर,तन्नू मिश्रा आदि प्रमुख रूप से रहे शामिल | फोटो परिचय: बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा निकाली रैली