सिकन्दरपुर स्थानीय तहसील क्षेत्र के अतंर्गत प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी में समस्यायों का अंबार है इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करीब दो साल से बीपीएमयू आफिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी की जगह कही और चल रहा है जबकि यह स्वास्थ्य केन्द्र मदर पीएससी है यहां जन्म प्रमाण पत्र हो या और (पीएम भी वाई) प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदन योजना चाहे जननी सुरक्षा योजना (जे एस वाई) के लिए स्थानीय सहित क्षेत्र की जनता दर दर भटकने को मजबूर है शिकायत कर्ता राम पूजन पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी में बीपीएमयू आफिस के लोग नही आते है अक्सर ताला बन्द रहता है कर्मचारी आते है तो सिर्फ मीटिंग के दिन वो भी महीने में महज चार दिन बघुड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुचारू रूप से चलने पर हजारों क्षेत्र वासियों को लाभ होता है लेकिन जब बीपीएमयू आफिस खुलता नही है तो क्षेत्रीय जनता को दर दर भटकना ही पड़ेगा यही नही यहां लेबर रूम चौबीसो घंटो खुला रहना चाहिए लेकिन यह किसी का पता नहीं रहता है हम परसों सुई लगवाने के लिए खोज रहे थे लेकिन कोई भी मिला हम इस बोर्ड पर लिखे सभी नंबरों पर फोन मिलाया लेकिन लोग कहते रहे कि हमारी ड्यूटी नही है यही है हम लोगो के यह सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र यहां जर्नेटर की ब्यावस्थ है पर कभी चलता नही है लगता है इसके लिए डीजल की व्यवस्था सरकार नही करती है जबकि प्राप्त सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग डीजल का मद वहन करती यही नही वैम की शिकायत काफी रहती है इस बाबत जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डा चन्दन सिंह विशेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बाबत हम चिट्ठी जारी कर दिए है अब उन अधिकारीयों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी