May 17, 2024
Blood donation is the highest, there is no other donation like it.

Blood donation is the highest, there is no other donation like it.

रक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा -दीपक राठौर
पहल टुडे
ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की ओर से सिपाही मोहम्मद जीशान उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया पहली बार रक्तदान आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती है रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है वक्त का हर समय और वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है। जाना चाहते हो अगर किसी के दिल में तो एक ही रास्ता है वह है रक्तदान करके। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा। किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिलता है इसी क्रम में आज जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर की तरफ से सराहनीय कार्य किया गया। जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती मरीज जिनकी प्लेटलेट्स काफी कम थी और डॉक्टर ने उन्हें बी निगेटिव ब्लड चढ़ने के लिये कहा। परिजन वालों का ब्लड ग्रुप मरीज के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हो रहा था और ना ही ब्लड बैंक में उस ग्रुप का ब्लड था जिससे वह काफी परेशान हो रहे थे जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को मरीज के परिजनों ने फोन किया और कहा कि हमारे मरीज को बी निगेटिव ब्लड की आवश्यकता है हमने काफी प्रयास किया लेकिन हमें कहीं से ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाई। समिति के अध्यक्ष के कहने पर समिति के सदस्य ने सिविल लाइन पुलिस चौकी में सिपाही के पद पर तैनात मोहम्मद जीशान से सम्पर्क करके बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज को तत्काल बी निगेटिव ब्लड की आवश्यकता है तो मोहम्मद जीशान उत्तर प्रदेश पुलिस ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंच कर उक्त मरीज के लिये पहली बार बी निगेटिव रक्तदान किया। और कहा है हम कितना भी पुण्य का कार्य कर ले लेकिन रक्तदान से बढ़कर इस संसार का और कोई पुण्य का कार्य नहीं है क्योंकि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिसकी वजह से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं रक्तदान करके मोहम्मद जीशान द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर रजि के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *