घोरावल। घोरावल बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय विसुंधरी, प्राथमिक विद्यालय हिरनखुरी व प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी में नवीन नामांकित बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया व बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण किया गया। इसके साथ ही उपरोक्त सभी विद्यालयों में संचारी रोगों से रोकथाम हेतु बच्चों को जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए संबोधित भी किया गया और शिक्षकों से शत प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर शशि त्रिपाठी कौशर जहां सिद्दीकी, सुनील कुमार मौर्य, उमाशंकर, वर्तिका पटेल, प्रतिभा, कंचन, मुन्नी देवी, अजीत कुमार, हरिशंकर, राम प्रसाद, गज़ाला अख्तर, विष्णु कांत, शिवम गुप्ता अभिभावक, बच्चे, संकुल प्रभारी सुनील कांत माथुर व एआरपी अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे।