May 6, 2024

महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकास खंड तुलसीपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में बना अस्थाई गौ आश्रय स्थल का मंगलवार को खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें भूसा, चारा, पानी की उपलब्धता को देखा।तुलसीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत कनहरा, परसिया, गुलरिहा हिसामपुर, मैनहवा में बने अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करने वीडीओ तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी व पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ अनिल निषाद ने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पशुओं के चारा-पानी, चूनी- चोकर एवं पशु आहार की जानकारी के साथ ही साथ पशुओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने पशु आश्रय स्थल के केयरटेकर को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पशु आश्रय स्थल के साफ सफाई एवं पशुओं को चारा पानी आदि समय से दिया जाए। धूप से बचाव भी किया जाए। पशुओं के साथ कोई भी लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य ग्राम विकास अधिकारी मीनाक्षी राव, ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामलाल, ग्राम प्रधान शिवकुमार, ग्राम प्रधान अमन वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *