अलीगढ। विकास खंड गंगीरी मैं खंड विकास अधिकारी स्मृति अवस्थी ने खंड विकास कार्यालय के सभागार मे बैठक की जिसमे समस्त स्टाप उपस्थिति समस्त ग्राम विकास अधिकारी तकनीकि सहायक,ए पी ओ बैठक मैं उपस्थित रहे बैठक में मुख्यबिंदु एस एल डब्लू ऐम की समीक्षा मैं गांव गांव कूड़ा इकट्ठा कर सही उपयोग कैसे किया जाए ताकि गांव नगर स्वच्छ साफ हो गांधी न रहे गर्मी के समय में बीमारियों से बचा जा से कचरे से कुछ इनोबेटिग कार्य भी किए जाय ताकि सभी स्वच्छ रहे निरोग रहे इसके साथ ही गौ शाला पर समीक्षा की गई गौ शाला में पाने चारा दाने आदि की व्यवस्था ठीक हो गर्मी मैं गायों को गर्म तेज हवाओं से बचाने के लिए चारो तरफ टाट पट्टी बांध कर कवर कर दिया जाय और टाट पट्टी से बनी चाहर दीवार पर पानी भी डाला जाय ताकि गायों को लू से बचाया जा से सामान्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई जैसे विकास खंड मे अमृत सरोवर कार्य चल रहा है विकास खंड गंगीरी मैं 22अमृत सरोवर तैयार किए जा चुके है कुछ को और चिन्हाकित किया जा रहा है आदि विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की गई बैठक में साफ निर्देश दिए गए सभी कर्मचारी समय से आकर उपस्थिति दर्ज कार्य लेट आने वालो को चिन्हांकित कर उनका वेतन काटा जाएगा बिना प्रार्थना पत्र के अवकाश पर रहने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों मैं उदासीनता बर्दास्त नही की जाएगी काम नही तो बेटन नही खंड विकास अधिकारी स्मृति अवस्थी ने साफ साफ कहा की ला परवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी