October 18, 2024
6

ललितपुर-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई
दिल्ली)एवं संयुक्त मोर्चा जनपद ललितपुर के संयुक्त आह्वान पर 16 जुलाई को ब्लॉक बार में कार्यरत संकुल शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बार पर एकत्रित होकर बीईओ सुश्री शैलजा व्यास को सामूहिक त्यागपत्र सौंपे। इस्तीफा सौंपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने कहा है कि शिक्षक डिजिटाइजेशन का विरोध नहीं कर रहे हैं।केवल उनकी कुछ मांगें है सरकार उन मांगों को पूरा मान लेती है तो उन्हें डिजिटल उपस्थिति देने में कोई समस्या नहीं है।परंतु जब तक शिक्षकों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन सहित शिक्षकों की लंबित मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक आनलाइन उपस्थिति का विरोध लगातार जारी रहेगा।शिक्षक
,शिक्षामित्र,अनुदेशक संयुक्त मोर्चा जो भी दिशा-निर्देशन देगा आंदोलन
,विरोध उसी प्रकार होगा।
इस दौरान ब्लॉक मंत्री जितेंद्र कुमार जैन,उपाध्यक्ष गिरीश साहू,संयुक्त मोर्चा के संरक्षक नारायणदास
,संकुल शिक्षक संतोष प्रसाद वर्मा
,दीपक जैन,हेमंत तिवारी,अखिलेश श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,सुनील वर्मा,ऋतुराज विश्वकर्मा,संतोष राठौर,संतोष वर्मा,प्रमोद प्रजापति
,अनुप्रिया चुघ,हाकिम सिंह यादव
,नीरज कुशवाहा,अरविंद सिंह चौहान,उदयभान सिंह,बृजेश झां
,मंगल सिंह यादव ,अब्दुल सईद
,महेंद्र शर्मा,सुनील जैन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *