November 23, 2024
Blankets distributed by Human Welfare Social Service Institute

Blankets distributed by Human Welfare Social Service Institute

मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा बांटे गए कम्बल
कालपी। रविवार को मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जरूरत मन्दो की मदद से बड़ी कोई सेवा नहीं है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटते हुए कहा कि इंसान को इंसान से कभी भी जलना नहीं चाहिए बल्कि उसके अच्छे कार्यों से सीख लेनी चाहिए इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अधिकांश जेलों का निरीक्षण किया है और कैदियों से संवाद भी किया है बहुत सारे कैदी जरा सी गलती और कुछ कैदी ऐसे भी हैं जो किसी की ईर्ष्या का शिकार होकर पहुंचे हैं मेरा सभी से इतना ही कहना है कि बेवजह किसी से अपनी खुन्नस नहीं रखना चाहिए जितना हो सके मानव हित में सोचें और जितना हो सके सामने वाले को छोटी मोटी बातों में जेल भिजवाने पर प्रतिष्ठा न बनायें। उन्होंने कहा कि असली जीवन जीने की शैली से न भटके पॉवर का कभी भी किसी को गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हम सब इंसान हैं और इंसान को इंसान के काम आना चाहिए। इस मौक़े ओ बी सी संघ के संयोजक और मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के प्रबंधक एड0 डीसी सैनी, कौशल सिंह, अरुण गुप्ता, विधान सभा विस्तारक कालपी, राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अरविन्द राठौर, सीओ डाक्टर देवेन्द्र पचौरी, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीलमणि यादव, कोतवाल कालपी कामता प्रसाद, राम बिहारी निषाद, गायत्री स्कूल के संचालक ओपी सैनी, संस्थापक एससी सैनी, कल्लू पाल, संजय सविता, धर्मेन्द्र पाल, धर्मेन्द्र निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *