जीएनआरएफ द्वारा गरीबों में वितरित किया गया कंबल
सड़कों के किनारे रात में सो रहे लोगों को भी दिया गया कंबल
भदोही। दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट के जीएनआरएफ ने रात में सड़क किनारे सो रहे जरूरतमन्दों में शुक्रवार की रात कंबल बांटे गए। बढ़ती ठंड को देखते हुए जीएनआरएफ की टीम द्वारा नगर के मुख्य मार्गो और बस स्टैंड, जिला अस्पताल पर सड़क किनारे सो रहे ज़रूरतमंदों को कंबल बांटा।
इस अवसर पर दावते इस्लामी इंडिया के यूपी ईस्ट स्टेट निगरान हाफिज फहद अत्तारी ने बताया है कि दावते इस्लामी इंडिया का ये बहुत अच्छा डिपार्टमेंट है। जीएनआरएफ के तहत हम लोग नेक काम करते चले आ रहे है। इसके माध्यम से हम लोगों की मदद करते है। इसी के तहत ठंड बहुत अधिक पड़ने के कारण उसको देखते हुए दावते इस्लामी द्वारा कंबल का वितरण के लिए निकले हुए है। उन्होंने बताया कि
हमारा मकसद है कि जो गरीब और जरूरतमंद है। या फिर वह लोग जो सड़को के किनारे सो रहे है। उसके तक यह कंबल पहुंच जाएं। यही हम लोगों का मकसद है और इसी मकसद से कंबल लेकर निकले हैं। उनको कंबल देकर ठंड से राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ठंड के मौसम में कंबल पाकर सभी गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर दावते इस्लामी इंडिया के ताबिश अत्तारी, कारी अख्तर रज़ा अत्तारी, उबेदुल्लाह अत्तारी, वसीम अत्तारी, मेराज हबीबी ऊर्फ टीपू, रेहान अत्तारी, आमिर अत्तारी, मो.उवैस अत्तारी, उवैस कमाल अत्तारी आदि लोग उपस्थित रहें।