बुलंदशहर/डिबाई तहसील में भारतीय किसान यूनियन(किसान शक्ति) राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पं० गजेन्द्र शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को क्षेत्र में स्थित मानकों को ताक पर रखकर चलायें जा रहें ईट भटटों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख करतें हुए कुछ ईट भटटा संचालकों के द्वारा संचालित ईट भटटों पर चिमनी के नीचे जिक जैक पंखा नहीं लगाना,चिमनी की ऊंचाई 125 फीट नहीं होना एवं बिना जिक जैक पंखा के चिमनी की ऊंचाई 140 फीट नहीं होने से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पं० गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि चिमनी की ऊंचाई कम होने के बावजूद ईट भटटा संचालकों को एनओसी देकर भटटों को चलाया जा रहा है जिससे प्रदूषण विभाग पर साठ गांठ करने के सवालिया निशान लगने लगें है किसान नेता पं० गजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मानकों को ताक पर रखकर क्षेत्र में संचालित भटटों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायें। वहीं डिबाई में नेशनल हाईवे पर इन्द्रपुरी गेस्ट हाउस के सामने व टाउन स्कूल के सामने व कुबेर इंटर कॉलेज के सामने एवं अन्य कई जगह बड़ें बड़ें गहरे गढ्ढे होने से कई बार दो पहिया वाहन व छोटे वाहनों की भिडंत होने से गम्भीर हादसे होते रहते है जिसके बारे में भारतीय किसान यूनियन(किसान शक्ति) ने पहले भी ज्ञापन देकर अवगत कराया था लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला ताड़ वही रामघाट थाना क्षेत्र में विभिन्न भट्टा अवैध मानक के अनुसार संचालित हो रहे है। जिससे किसान नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है यदि क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी ऐसे ही होती है तो हमारे संगठन को मजबूरन धरना देने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन के आलाधिकारियों की होगीं।